राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेलवे यात्री सुविधाओं को लेकर कोटा में सांसदों की बुलाई मीटिंग, 13 में से सिर्फ 2 ही पहुंचे - Meeting of MPs in Kota

कोटा रेलवे मंडल के सांसदों की बैठक शुक्रवार को कोटा में आयोजित हुई. इस बैठक के लिए 13 सांसदों को निमंत्रण भेजा गया था. जिनमें 11 लोकसभा और 2 राज्यसभा के सांसद थे. हालांकि, इस मीटिंग में केवल दो ही सांसद भाग लेने पहुंचे थे. जिनमें टोंक- सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया और भरतपुर सांसद रंजीता कोली शामिल थीं.

कोटा में सांसदों की मीटिंग, Meeting of MPs in Kota, कोटा रेलवे सांसद मीटिंग

By

Published : Sep 20, 2019, 4:40 PM IST

कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के सांसदों की बैठक शुक्रवार को कोटा में हुई. इसे लेकर 13 सांसदों को निमंत्रण भेजा गया था. जिनमें से केवल दो ही सांसद इस बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. जिनमें टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया और भरतपुर सांसद रंजीता कोली शामिल थीं. वहीं अन्य सांसदों की जगह उनके प्रतिनिधियों को मीटिंग में भेजा गया था.

कोटा रेलवे मंडल के सांसदों की हुई बैठक

मीटिंग में मौजूद सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया से पूछा गया कि कई सांसद अनुपस्थित रहे तो उन्होंने कहा कि जयपुर सहित अन्य मंडलों में भी मीटिंग है. ऐसे में कुछ सांसद वहां पर व्यस्त हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इंदौर से जयपुर चलने वाली ट्रेन जो 2 दिन चलती है, उसे प्रतिदिन संचालित किए जाने की मांग रखी है.

यह भी पढ़ें : स्पेशल स्टोरी: हादसे में दोनों पैर गंवा चुके 'सॉफ्टवेयर इंजीनियर' को कोटा के डॉक्टर देंगे नई जिंदगी

रेलवे में यात्री सुविधा के अभाव के चलते कई हादसे और लूटपाट हो रही है, इसे लेकर भरतपुर सांसद रंजीता कोली से मीडिया ने पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि जानबूझकर हादसे नहीं किए जाते हैं. कई बार घटनाएं हो भी जाती है. मगर कोशिश रहती है कि इस तरह के हादसे नहीं हो.

यह भी पढ़ें : गांव-ढ़ाणी री खबरां...राजस्थानी में जानिए अपने क्षेत्र का हाल

उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि रेलवे पूरी तरह सुरक्षित है, कहीं पर गाइड लाइन की पूरी पालना नहीं होने के चलते घटनाएं होती है. इसके साथ ही सांसद कोली ने कहा कि बाकी सांसद इसलिए बैठक में नहीं आ पाए क्योंकि, सभी मंडलो में रेलवे ने एक ही तारीख पर मीटिंग रखी है. इसके चलते अलग-अलग जगह पर मीटिंग में गए हैं. वहीं इस बैठक में पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय व कोटा मंडल रेल प्रबंधक यूसी जोशी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

हाड़ौती के प्रतिनिधियों ने यह रखी मांगें

  • कोटा-बूंदी सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रतिनिधि लव शर्मा ने कहा कि कोटा जंक्शन पर लगे एक्सेलेटर और लिफ्ट आए दिन खराब रहती है. इससे दिव्यांगों और बुजुर्ग यात्रियों को खासी असुविधा होती है. दिन में 10 घण्टे तक ये बंद रहती है. लिफ्ट में फंसने से कई यात्रियों की ट्रेनें छूट जाती है. उन्होंने रेलवे अधिकारियों से कहा कि कहीं ये शो-पीस बनकर नहीं रह जाए. इसके साथ ही नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन कोटा पहुंचने के समय से करीब 30 से 45 मिनट पहले आ रही है. इसकी समय सारणी में सुधार किया जाए या फिर कुछ स्टेशन जहां पर इसका ठहराव होना चाहिए, वहां पर इसका ठहराव किया जाए. स्टेशन की ईटीवीएम मशीनें बंद है, इनमें सुधार की जरूरत है, क्योंकि इनके बंद रहने से टिकट काउंटर पर लंबी कतारें लगती है और यात्रियों से अवैध वसूली हो रही है.
  • झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह के प्रतिनिधि ने निजामुद्दीन-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन को झालावाड़ तक चलाने, बारां जिले के बारां, अंता, सालपुरा व छबड़ा स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने और ट्रेनों के ज्यादा ठहराव करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details