कोटा. शहर में आज रोटरी क्लब, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर और भारत सेवा संस्थान के सहयोग से पांच दिवसीय दिव्यांग सहायता उपकरण वितरण शिविर रोटरी बिनानी सभागार में शुरू हुआ है. इस शिविर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम मौजूद रहे.
गिरीश गौतम ने हिजाब को लेकर हो रहे विवाद पर (MP assembly speaker said on hijab controversy) कहा कि किसी भी बात की स्वतंत्रता वहां तक सीमित होनी चाहिए जहां तक दूसरे की स्वतंत्रता का हनन न हो. उन्होंने कहा कि वह किसी भी संप्रदाय, जाति-धर्म के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन स्कूल-कॉलेज या शिक्षण संस्थान में आकर कुछ लोग कहें कि उन्हें एडमिशन चाहिए तो संविधान के दायरे के अनुसार ही उन्हें प्रवेश मिलेगा. यह उनका अधिकार भी है, लेकिन अगर नागा साधु कॉलेज पढ़ने चले आएं तो स्थिति ठीक नहीं होगी.
पढ़ें.Chittorgarh Hijab Row : गंगरार स्कूल तक पहुंचा हिजाब विवाद, SDM ने सुलझाया मामला
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर के उपाध्यक्ष पंकज मेहता ने की. इस दौरान गिरीश गौतम ने हिजाब मामले पर भी बयान (Girish Gautam commented on Hijab controversy) दिया है. कहा कि यह विवाद पैदा किए जा रहे हैं जो ठीक नहीं है. कॉलेज, स्कूल या कोई भी ऐसी संस्था जहां शिक्षा प्रदान की जाती है, वह विवाद का केंद्र बिल्कुल भी नहीं बनना चाहिए. वहां के नियम, कायदे-कानून की पालना जरूर की जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह विवाद वर्तमान में चल रहे पांच राज्यों के चुनाव के चलते ही उपजाया गया है.
इस कार्यक्रम के तहत लगातार पांच दिनों तक प्रतिदिन 600 दिव्यांग जनों को सहायता उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे. इनके लिए अब तक करीब 2150 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. मौके पर भी पंजीयन जारी है. शिविर में कृत्रिम हाथ, जयपुर फुट कैलिपर्स, बैसाखियां, व्हीलचेयर, कान की मशीन (डिजिटल हियरिंग एड) और ट्राईसाइकिल का वितरण किया जा रहा है. इन में भाग लेने के लिए कोटा संभाग के अलावा मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी लोग पहुंचे हैं.