कोटा.शिक्षा नगरी के नाम से विख्यात कोटा की कोचिंग संस्थानों को वापस शुरू करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को आंदोलन की शुरूआत हुई. इस आंदोलन की शुरुआत कोटा बचाओ संघर्ष समिति के साथ हॉस्टल, मैस, लॉन्ड्री, कोचिंग और ऑटो यूनियनों ने मिलकर की है. इसके पहले चरण में बड़ी संख्या में इन यूनियनों के लोग कलेक्ट्रेट पर पहुंचे.
जहां पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. ये यूनियन लगातार कोटा के कोचिंग संस्थानों को खुलवाने की मांग कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि कोटा की पूरी अर्थव्यवस्था कोचिंग पर निर्भर है और कोचिंग संस्थान 9 महीने से बंद पड़े हैं। जिसके चलते कोचिंग व्यवसाय से जुड़े लोग भुखमरी और बेरोजगारी से गुजर रहे हैं.
30 नवंबर तक शांतिपूर्वक फिर करेंगे चक्का जाम
हॉस्टल एवं कोचिंग संचालकों का कहना है कि अगर 30 नवंबर तक उनकी मांग नहीं सुनी गई और 1 दिसंबर से कोचिंग संस्थानों को नहीं खोला गया तो वे अगले महीने से आंदोलन को उग्र कर देंगे. कोरल पार्क हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल का कहना है कि कोचिंग व्यवसाय से जुड़े तमाम लोग काम नहीं होने से परेशान हो गए हैं और आर्थिक तंगी के हालात से जूझ रहे हैं.