कोटा.शहर में लगातार कोरोना संक्रमण फैलने से जांच का दायरा भी बढ़ाया गया है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज की लैब में कोरोना के चार हजार से ज्यादा सैंपल पेंडिंग हो गए हैं. इसके चलते मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल विजय सरदाना के निर्देश पर दो हजार सैंपल कोविड जांच के लिए जोधपुर भेजे गए हैं. जिसकी जोधपुर के डीएमआरसी डेजर्ट मेडिसिन रिचर्स सेंटर में इनकी जांच होगी और उम्मीद है की अगले दो दिनों में रिपोर्ट मिल जाएगी.
ऑटोमेटिक किट खत्म होने पर बढ़ी समस्या-
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल विजय सरदाना के अनुसार कुछ दिनों में कोटा में भी सैंपलिंग बढ़ाई गई है. इसके बाद झालावाड़ से सैंपल कोटा आने लगे हैं और बारां से भी सैंपल पहले से ज्यादा आने लगे हैं. जिससे टेस्टिंग की समस्या बढ़ती गई और सैंपल पेंडिंग होते चले गए.