राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

धोखाधड़ी! बैंक में युवक से 25 हजार से अधिक की ठगी, जांच जारी - Cheating in the bank

बैंक में रुपए जमा कराने पहुंचे एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर 25,500 रुपए ले गया. इसकी शिकायत मिलने पर गुमानपुरा थाना पुलिस ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. युवक बैंक में प्रवेश करने के पहले सीसीटीवी में कैद हो गया है. ऐसे में उसके हुलिया के आधार पर पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है. साथ ही शहर के अन्य सीसीटीवी कैमरे को भी देखा जा रहा है.

धोखाधड़ी  कोटा न्यूज  बैंक में ठगी  25 हजार की ठगी  Crime in Kota  Cheating of 25 thousand  Cheating in the bank  Kota News
25 हजार से अधिक की ठगी

By

Published : Apr 8, 2021, 6:21 PM IST

काेटा.गुमानपुरा थाना इलाके में बैंक में रुपए जमा कराने पहुंचे एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर 25,500 रुपए ले गया. इसकी शिकायत मिलने पर गुमानपुरा थाना पुलिस ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. युवक बैंक में प्रवेश करने के पहले सीसीटीवी में कैद हो गया है. ऐसे में उसके हुलिया के आधार पर पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है. साथ ही शहर के अन्य सीसीटीवी कैमरे को भी देखा जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, सब्जी मंडी में शराब का व्यवसाय करने वाले इमाम कोटडी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसे जमा कराने गए थे. जहां पर उन्होंने एक लाख 34 हजार रुपए का बैंक चालान भर दिया. इसके लिए मैं बैंक में पैसे जमा कराने वाली कतार में लग गए. जब उनका नंबर आया तो बैंक के कर्मचारियों ने कुछ गलती होने पर इमाम को करेक्शन करने के लिए कहा. इमाम इसका करेक्शन करने के लिए बैंक के अंदर रखी हुई चेयर पर ही बैठ गए. इमाम का कहना है कि इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति आया और इमाम के पास के नोटों की गड्डी के रबर को तोड़ दिया, जिससे नोट बिखर गए.

यह भी पढ़ें:जोधपुर में ऑनलाइन 90 हजार रुपए की ठगी

हालांकि, युवक के हाथ में ही नोट थे. इमाम ने इसका विरोध किया तो युवक वहां से खुले नोट इमाम के हाथ में देकर रवाना हो गया, लेकिन जब बाद में इमाम ने रुपए गिने तो 500 रुपए के 51 नोट गायब थे, जिससे इमाम के होश उड़ गए. इसकी जानकारी बैंक के कर्मचारियाें काे दी. बैंक कर्मचारियाें ने इमाम काे गुमानपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा.

यह भी पढ़ें:बैंक को 43.20 लाख रुपये का चूना लगाने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

इधर, गुमानपुरा सीआई मनाेज सिकरवार ने बताया, जैसे ही पुलिस काे इस धाेखाधडी की सूचना मिली, ताे उनके द्वारा बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमराें काे देखना शुरू कर दिया है. पुलिस ने शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमराें की भी जांच काे शुरू कर दिया है.

सीसीटीवी फुटेज में नजर आया बदमाश

इधर, पुलिस के पास शिकायत मिलते ही पुलिस बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमराें की जांच की गई. जांच में पुलिस काे बैंक के बाहर दाे व्यक्ति नजर आए हैं. इसमें से एक व्यक्ति ने गले में साफी पहन रखी है. इनमें एक व्यक्ति बैंक के अंदर आया था, जबकि दूसरा बाहर ही था. बैंक के अंदर से बाहर आने के बाद यह दोनों एक बाइक पर बैठकर मौके से रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details