कोटा.जयपुर, कोटा और जोधपुर में निर्वाचन आयोग ने 5 अप्रैल को चुनाव कराने की तिथि घोषित कर दी है. इसके लिए 23 मार्च को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है. इसके पहले भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी पार्टियों से टिकट की आशा को लेकर कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं. दोनों ही पार्टी के कार्यालय में आवेदन जमा करवाने के लिए खासी भीड़ उमड़ रही है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही पार्टी के पास अबतक 800-800 से ज्यादा आवेदन आए हैं. यह सभी लोग पार्षद के टिकट के लिए दावेदारी जता रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने तो आवेदन के अंतिम तारीख सोमवार ही तय की हुई है. ऐसे में सोमवार को ही अंतिम दिन तक आवेदन देर रात तक लिए गए हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी ने रविवार को ही अंतिम आवेदन तिथि रखी थी, लेकिन इच्छुक आवेदकों की भीड़ ज्यादा होने के चलते उसको बढ़ाकर सोमवार कर दिया, लेकिन सोमवार को भी कई लोग नगर निगम से एनओसी नहीं ले पाए. ऐसे में उस तारीख को 1 दिन और बढ़ा कर मंगलवार कर दिया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि 100 से ज्यादा आवेदन और आ सकते हैं। आज भी कांग्रेस कार्यालय में करीब 200 आवेदन आए हैं.