राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः पार्किंग में खड़ी कार की बोनट में घुसी जंगली छिपकली, आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू - kota news

कोटा के बोरखेड़ा इलाके में उस वक्त दहशत फैल गई. जब कंचनजंगा मल्टी की पार्किंग में खड़ी कार के बोनट में करीब दो फिट लंबी जंगली छिपकली बैठी मिली. इस पर स्नेक कैचर को मौके पर बुलाया गया और करीब आधा घंटे की रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर उसे छोड़ा गया.

कार की बोनट में छुपा था मॉनिटर लिजार्ड, मॉनिटर लिजार्ड, Monitor lizard
कार की बोनट में छुपा था मॉनिटर लिजार्ड

By

Published : Jan 13, 2020, 9:11 PM IST

कोटा. शहर में आए दिन जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में आते रहते है. ऐसे में सोमवार को एक बार फिर बोरखेड़ा इलाके में कंचनजंगा मल्टी पार्किंग में खड़ी कार के बोनट में करीब दो से ढाई फिट लंबी जंगली छिपकली "मॉनिटर लिजार्ड" बैठ गई.

कार की बोनट में छुपा था मॉनिटर लिजार्ड

वहीं मामले का पता तब चला जब कार मालिक कार को ले जाने आया. इस पर उसकी पूंछ दिखाई दी. इस पर वह घबरा गया और तुरन्त पर्यावरण प्रेमी स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को सूचना दी. सूचना मिलते ही गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और करीब आधा घंटे रेस्कयू कर उसको बाहर निकाला और सुरक्षित जगह छोड़ा गया.

पढ़ेंः वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम कांउसलिंग के एक माह बाद भी नहीं हुआ जारी

पर्यावरण प्रेमी गोविंद शर्मा ने बताया कि यह जंगली छिपकली"मॉनिटर लिजार्ड"जो जहरीली नहीं होती और ना ही यह काटती है. उन्होंने कहा कि अक्षर सर्दी ज्यादा होने की वजह से यह बाहर आकर गर्म स्थान देखती है. सम्भवतया कार का बोनट गर्म होगा. इस लिए यह यहां आकर बैठ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details