राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

UK-USA से भी अच्छे हाईवे देश में बन रहे हैं, मोदी सरकार बना रही विश्वस्तरीय सड़कें : नितिन गडकरी - राजस्थान कोटा की खबर

केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि मेरा यह प्रयास है कि बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक तक आने वाले समय में यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) और यूरोपियन देशों (European Countries) से भी अच्छे हाईवे होंगे. मोदी सरकार इसके लिए लगातार काम कर रही है. इसके साथ ही नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि 62 एक्सप्रेस-वे का निर्माण देशभर में किया जा रहा है.

Nitin Gadkari in kota
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

By

Published : Sep 16, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 7:54 PM IST

कोटा. दिल्ली-मुंबई के बीच बन रहे आठ लेन के एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज गुरुवार को आए हैं. उन्होंने कोटा और बूंदी जिले के हाईवे निर्माण के बारे में जायजा लिया. इसके साथ ही मीडिया से भी बात की.

इस दौरान उनके साथ राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला और विधायक रामनारायण मीणा भी थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में नितिन गडकरी ने कहा कि मेरा यह प्रयास है कि बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक तक आने वाले समय में USA और यूरोपियन देशों से भी अच्छे हाईवे होंगे. उन्होंने कहा कि वो 62 एक्सप्रेस-वे का निर्माण देशभर में कर रहे हैं और यह सभी विश्वस्तरीय सड़कें हैं.

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी...

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुविधाएं जो विकसित की जा रही हैं, उनमें रक्त और अंगदान भी होंगे. किसी व्यक्ति का गंभीर एक्सीडेंट हो गया है और उसे हेलीकॉप्टर के जरिए नजदीकी अस्पताल भी पहुंचाया जा सकेगा. इसके लिए हैलीपैड भी बनाए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को टोल से छूट नहीं मिलेगी. जिन लोगों को भी छूट है, वही मिलेगी. अगर एक भी व्यक्ति को छूट दी गई तो लगातार लिस्ट में नाम जुड़ते चले जाएंगे और फिर अच्छी सड़क पर अगर चलना है तो लोगों को टोल देना ही होगा.

पढ़ें :केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण

नितिन गडकरी ने यूएसए की सड़कों का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका धनवान है. इसलिए वहां की सड़कें अच्छी नहीं हैं, लेकिन वहां की सड़कें अच्छी हैं. इसलिए वो धनवान हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व, बूंदी का रामगढ़ विषधारी अभयारण्य और कोटा का मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, तीनों में वन्यजीवों को बचाने के लिए 12,000 करोड़ से ज्यादा का खर्चा किया गया है. यह हाईवे भारत सरकार की वन्य जीवों के प्रति समर्पण की भावना को दिखाता है.

गडकरी ने हाईवे पर चलवाई गाड़ी...

गडकरी ने कहा कि जो हाईवे तैयार किया गया है, वहां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड वाहनों को चलाने के लिए बनाया गया है. लेकिन इस पर सोचना है कि 140 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से वाहनों को चलाया जाए, ताकि और कम समय में लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच सकें. साथ ही उनका ईंधन और समय भी बच सके. मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हाईवे पर जहां सड़क बनकर तैयार हो चुकी है, वहां 160 किमी प्रतिघंटे स्पीड से भी उन्होंने गाड़ी चलवाई और ट्रायल हाईवे का लिया है. इस गाड़ी में उनके साथ राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला और अधिकारी साथ भी मौजूद थे.

निर्माण में देरी लेकिन समय से पहले करने का दावा...

गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे विश्व का सबसे लंबा हाईवे है. नितिन गडकरी ने कहा कि राजस्थान में हाईवे के निर्माण में देरी हुई. यहां पर काफी हिस्सा फॉरेस्ट से गुजर रहा है. मैं आरोप-प्रत्यारोप नहीं कर रहा हूं, यहां पर निर्माण स्वीकृति में देरी हुई. राज्य सरकार ने काफी सहयोग किया, फिर भी केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति मिलने में देरी हुई है. जिन लोगों के पास निर्माण का कार्य था वह अपने उपकरणों को लेकर तैयार थे, लेकिन हमारी तरफ से ही स्वीकृति दिलाने में देरी हुई है. हालांकि, नीतिन गडकरी ने दावा किया है कि यह एक्सिस कंट्रोल हाईवे का निर्माण 2023 तक पूरा होगा.

Last Updated : Sep 16, 2021, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details