कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आयोजित होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 6 मई (Last date of CUET 2022 applications) है. लाखों विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एनटीए (National Testing Agency) ने ऑनलाइन मॉक-टेस्ट पेपर्स कुछ समय पहले वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिए गए थे, लेकिन इन्हें हटा लिया गया है. देश में पहली बार आयोजित की जाने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की तैयारी खासी प्रभावित हो रही है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग सीयूईटी का आवेदन 6 मई शाम 5 बजे और फीस ऑनलाइन रात 11:50 तक जमा की जा सकती है. इसके साथ ही एनटीए की मार्किंग स्कीम से संबंधित नियम में भी संशोधन किए गए (Change in NTA marking scheme) हैं. जिसके अनुसार प्रश्न पत्र में कोई विकल्प ठीक नहीं होने या गलत होने पर प्रश्न को ड्रॉप किया जाता है तो सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को 5 अंक दिए जाएंगे, जिन्होंने इस प्रश्न को अटेंप्ट किया है. प्रश्न को अटेंप्ट नहीं करने वाले विद्यार्थियों को अंक प्रदान नहीं किए जाएंगे. संशोधन से पहले सभी विद्यार्थियों को अंक प्रदान किए जाने का प्रावधान था.