राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CUET 2022: आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई, ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर्स हटाने से स्टूडेंट परेशान - National Testing Agency

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एनटीए ने ऑनलाइन मॉक-टेस्ट पेपर्स कुछ समय पहले वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिए गए थे, लेकिन इन्हें अब हटा लिया गया (Mock test papers removed from NTA website) है. ऐसे में विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख 6 मई है.

Mock test papers removed from NTA website for CUET 2022
CUET 2022: आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई, ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर्स हटाने से स्टूडेंट परेशान

By

Published : May 4, 2022, 10:36 PM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आयोजित होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 6 मई (Last date of CUET 2022 applications) है. लाखों विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एनटीए (National Testing Agency) ने ऑनलाइन मॉक-टेस्ट पेपर्स कुछ समय पहले वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिए गए थे, लेकिन इन्हें हटा लिया गया है. देश में पहली बार आयोजित की जाने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की तैयारी खासी प्रभावित हो रही है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग सीयूईटी का आवेदन 6 मई शाम 5 बजे और फीस ऑनलाइन रात 11:50 तक जमा की जा सकती है. इसके साथ ही एनटीए की मार्किंग स्कीम से संबंधित नियम में भी संशोधन किए गए (Change in NTA marking scheme) हैं. जिसके अनुसार प्रश्न पत्र में कोई विकल्प ठीक नहीं होने या गलत होने पर प्रश्न को ड्रॉप किया जाता है तो सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को 5 अंक दिए जाएंगे, जिन्होंने इस प्रश्न को अटेंप्ट किया है. प्रश्न को अटेंप्ट नहीं करने वाले विद्यार्थियों को अंक प्रदान नहीं किए जाएंगे. संशोधन से पहले सभी विद्यार्थियों को अंक प्रदान किए जाने का प्रावधान था.

पढ़ें:जानें किन बड़े और प्राइवेट संस्थानों में भी CUET 2022 से मिलेगा प्रवेश!

12वीं बोर्ड परीक्षा में 'परसेंटेज का फेर' खत्म : देश के बड़े व हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों के बीच बेहतर बोर्ड प्रतिशत की बाध्यता नहीं होगी. इसी के चलते बोर्ड एग्जाम में अच्छे प्रतिशत का तनाव स्टूडेंट को नहीं रहेगा. इस वर्ष 2022-23 में देश के नामचीन संस्थानों के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश 12वीं बोर्ड अंक प्रतिशत के आधार पर नहीं होंगे, लेकिन एनटीए की सीयूईटी परफॉर्मेंस के आधार पर दिए जाएंगे. इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी व जेएनयू से संबद्ध कॉलेजों के अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए कटऑफ 99 प्रतिशत से भी अधिक रहती है. विद्यार्थी विभिन्न यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट पर जाकर 12वीं बोर्ड का पात्रता प्रतिशत अवश्य जांच लें. कई यूनिवर्सिटीज में 12वीं बोर्ड की पात्रता अलग-अलग हो सकती है. अमूमन यह 60 से 75 के बीच रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details