कोटा. कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने मंगलवार को बिजली सप्लाई को लेकर नाराजगी जताई है. मंगलवार को उन्होंने कोटा सर्किट हाउस में बिजली कंपनी केईडीएल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों को चेतावनी दी (MLA Sandeep Sharma warns the COO of KEDL) है कि अगर 10 दिन में बिजली सप्लाई का ढर्रा नहीं सुधरा और फॉल्ट समय पर दुरुस्त नहीं किए गए हैं, तो वह सीधी कार्रवाई करेंगे.
कोटा शहर में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की फ्रेंचाइजी के तौर पर कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्टीब्यूशन लिमिटेड कंपनी (KEDL) बिजली की व्यवस्था को संभाल रही है. बीते लंबे समय से बिजली व्यवस्था पर ढर्रा बिगड़ा हुआ है. फॉल्ट हो जाने पर घंटों तक दुरुस्त नहीं होता. यहां तक हल्की-फुल्की बारिश आने पर ही कई इलाके घंटों तक अंधेरे में डूब जाते हैं. रात को अगर बिजली का फॉल्ट आ जाए, तो उसे सुबह ही दुरुस्त किया जाता है. ऐसे हालात से आमजन के जीना दुश्वार हो गया है. इन मामलों को लेकर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने नाराजगी जताई की.
विधायक संदीप शर्मा का बयान पढ़ें:कोटा: सांगोद में बिजली समस्या को लेकर किसानों का विद्युत निगम कार्यालय पर धरना
...तो अधिकारियों को दफ्तर में नहीं बैठने दिया जाएगा: कोटा सर्किट हाउस में उन्होंने बिजली कंपनी केईडीएल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों को साफ चेतावनी दी है कि अगर 10 दिन में बिजली सप्लाई का ढर्रा नहीं सुधरा है और फॉल्ट समय पर दुरुस्त नहीं किए गए हैं. तो वह सीधी कार्रवाई करेंगे. केईडीएल के अधिकारियों को दफ्तर में नहीं बैठने दिया जाएगा. इसके बाद चाहे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो या और भी किसी तरह की कार्रवाई हो जाए.
इस दौरान कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के करीब 18 से अधिक पार्षद मौजूद थे. इन सभी पार्षदों ने नाराजगी जताई. यहां तक की केईडीएल के अधिकारियों के खिलाफ कुछ कार्यकर्ता आवेश में आ गए और निजी बिजली कंपनी के अधिकारियों को अपने तरीके से सुधारने की चेतावनी तक दे दी. साथ ही कहा कि इलाके में अगर फॉल्ट होने पर सही समय पर दुरस्त नहीं होता है, तो जेईएन और एईएन सहित सभी कार्मिकों को बंद कर दिया जाएगा.
पढ़ें:कोटा: विद्युत विभाग के बाहर महिलाओं का धरना, बिजली की समस्या को लेकर प्रदर्शन
घंटों अंधेरे में रहती है जनता: विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि अगर एक बार फॉल्ट हो जाता है, तो घंटों तक दुरुस्त नहीं होता है. यहां तक की आम जनता की बात को सुनने वाला बिजली कंपनी में कोई भी व्यक्ति नहीं है. इसके चलते जनता काफी परेशान हैं. सही टाइम पर मेंटेनेंस बिजली कंपनी ने नहीं किया. इसके चलते बिजली काफी ज्यादा जाती है. उन्होंने कहा कि पहले जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड व्यवस्था संभाल रही थी. तब भी ऐसे हालात नहीं थे. लेकिन उससे भी बदतर हालात आज की तारीख में है. यहां तक कि हर 2 घंटे में 2 घंटे में बिजली दुरस्त होने का मैसेज भेज दिया जाता है, लेकिन बिजली सप्लाई को चालू नहीं किया जाता.
सुधार करने का दावा, कहा- बढ़ा दी है टीम: केईडीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शांतनु भट्टाचार्य ने स्वीकार किया है कि कोटा में कई जगहों पर बिजली का लंबे समय तक फॉल्ट दुरुस्त नहीं हो पाया, इसके चलते लोगों की बिजली सप्लाई बंद रही है. जबकि बिजली कंपनी ने दावा किया था कि व्यवस्थाओं को सुधारेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि टीमें बढ़ा दी हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर भी बढ़ा रहे हैं. हालांकि मीटिंग के दौरान भी सर्किट हाउस की बिजली गुल हो गई थी. जिसको बिजली कंपनी के टेक्निकल हेड औनोमित्रो डाली ने चालू करवाया.