कोटा.नगर विकास न्यास में आज भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में युवक की सेक्रेटरी से चर्चा करने गए थे, लेकिन वहां पर हंगामा हो गया और उन्होंने कार्मिक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा दिया. साथ ही वह यूआईटी सचिव राजेश जोशी के कक्ष में ही धरने पर बैठ गए. काफी हंगामा होने पर गहमागहमी भी हो गई. अचानक हुए इस घटनाक्रम से यूआईटी सचिव राजेश जोशी सहित अन्य अधिकारी सकते में आ गए हैं और धरने पर बैठे दिलावर को मनाने का क्रम जारी है. हालांकि यूआईटी के सभी प्रवेशद्वारों को बंद कर दिया गया है और किसी भी व्यक्ति को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. यूआईटी सचिव के कक्ष में भी मीडिया को नहीं जाने दिया जा रहा है, जहां पर दिलावर धरने पर बैठे हैं.
जानकारी मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शहर कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू भी मौके पर पहुंचे. साथ ही करीब दो घंटे से हंगामा जारी है. इसकी सूचना मिलने पर कार्यवाहक यूआईटी अध्यक्ष और जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ भी यूआईटी पहुंचे. जहां पर विधायक मदन दिलावर से मंत्रणा की है. बाद में जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ की समझाइश के बाद दिलावर माने साथी अभियंता कमल मीणा के द्वारा कराए गए कार्यों की भी दो सदस्यों की कमेटी से जांच करवाने की मांग पर सहमति जता दी. इसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर और यूआईटी सचिव को जांच करने के निर्देश भी उन्होंने दे दिए हैं. आखिर इस पूरे घटनाक्रम के 3 घंटे बाद दिलावर माने और अपना धरना समाप्त कर घर लौट गए.