राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यूआईटी के अभियंता पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा दिलावर ने दिया धरना, जांच के निर्देश पर धरना समाप्त हुआ - विधायक मदन दिलावर

नगर विकास न्यास में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में युवक की सेक्रेटरी से चर्चा करने गए थे. इस दौरान वहां पर हंगामा हो गया. इसके बाद दिलावर ने कार्मिक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है और धरने पर बैठ गए. इसके बाद कलेक्टर की ओर से जांच के निर्देश देने पर धरना समाप्त किया.

kota news, bjp mla madan dilawar
यूआईटी के अभियंता पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा दिलावर ने दिया धरना

By

Published : Jan 30, 2021, 12:09 AM IST

कोटा.नगर विकास न्यास में आज भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में युवक की सेक्रेटरी से चर्चा करने गए थे, लेकिन वहां पर हंगामा हो गया और उन्होंने कार्मिक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा दिया. साथ ही वह यूआईटी सचिव राजेश जोशी के कक्ष में ही धरने पर बैठ गए. काफी हंगामा होने पर गहमागहमी भी हो गई. अचानक हुए इस घटनाक्रम से यूआईटी सचिव राजेश जोशी सहित अन्य अधिकारी सकते में आ गए हैं और धरने पर बैठे दिलावर को मनाने का क्रम जारी है. हालांकि यूआईटी के सभी प्रवेशद्वारों को बंद कर दिया गया है और किसी भी व्यक्ति को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. यूआईटी सचिव के कक्ष में भी मीडिया को नहीं जाने दिया जा रहा है, जहां पर दिलावर धरने पर बैठे हैं.

यूआईटी के अभियंता पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा दिलावर ने दिया धरना

जानकारी मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शहर कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू भी मौके पर पहुंचे. साथ ही करीब दो घंटे से हंगामा जारी है. इसकी सूचना मिलने पर कार्यवाहक यूआईटी अध्यक्ष और जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ भी यूआईटी पहुंचे. जहां पर विधायक मदन दिलावर से मंत्रणा की है. बाद में जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ की समझाइश के बाद दिलावर माने साथी अभियंता कमल मीणा के द्वारा कराए गए कार्यों की भी दो सदस्यों की कमेटी से जांच करवाने की मांग पर सहमति जता दी. इसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर और यूआईटी सचिव को जांच करने के निर्देश भी उन्होंने दे दिए हैं. आखिर इस पूरे घटनाक्रम के 3 घंटे बाद दिलावर माने और अपना धरना समाप्त कर घर लौट गए.

हालांकि दिलावर ने इस मामले में आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में चर्चा करने नगर विकास न्यास कार्यालय पहुंचे थे, जहां पर सचिव के साथ उनकी वार्ता चल रही थी, तभी न्यास के अभियंता कमल मीणा ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जो उन्हें बर्दाश्त नहीं हुआ. इसके साथ ही दिलावर ने मांग रख दी कि यूआईटी सचिव के कक्ष में इस तरह से अधिकारी ने एक जनप्रतिनिधि के साथ दुर्व्यवहार किया है. ऐसे में मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज यूआईटी सचिव को करवानी चाहिए. साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप भी अधिकारियों पर लगा दिया और यह कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी जो उन्होंने मांगी थी उसके संबंध में ही जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है.

यह भी पढ़ें-परिवहन मंत्री खाचरियावास ने आरटीओ और डीटीओ की वीसी के जरिए ली बैठक, सड़क सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक राम कल्याण मीणा भी में जाब्ते के साथ यूआईटी पहुंचे हैं. भाजपा शहर जिला अध्यक्ष ने कहा कि युआईटी के दोषी अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की है. साथ ही निष्पक्ष जांच के आश्वासन मिले. मदन दिलावर के साथ धरने पर मौजूद लोगों में रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कोटा दक्षिण नगर निगम के वार्ड के भाजपा पार्षद भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details