राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मदन दिलावर का गहलोत पर तंज, कहा- जिन्हें आप बकरे कह रहे हैं, वे आपके माननीय विधायक हैं - गहलोत के परिवार ने पूरे राजस्थान की जनता को लूटा

विधायक मदन दिलावर ने अपना एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिलावर इस वीडियो में कह रहे हैं कि प्रदेश की जनता को कोरोना वायरस से भी बचना है. साथ ही कांग्रेस को महामारी बताते हुए उससे भी बचने की सलाह दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए दिलावर ने कहा कि उनका परिवार पूरे राजस्थान को लूट रहा है.

kota news, rajasthan news, hindi news
दिलावर ने लगाए कांग्रेस पर आरोप

By

Published : Jul 24, 2020, 12:43 PM IST

कोटा.राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे के बीचकांग्रेस के विधायक दो धड़ों में बंटकर अलग-अलग जगह बाड़ाबंदी में हैं. इसी बीच भाजपा के रामगंजमंडी विधायक और पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उनका कहना है कि पूरी सरकार होटल में कैद है और प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाया है कि पूरे राजस्थान की जनता को लूटा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्हें आप बकरे कह रहे हैं वो बकरे नहीं माननीय विधायक हैं.

दिलावर ने लगाए कांग्रेस पर आरोप

बता दें कि दिलावार ने अपना एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक मदन दिलावर इस वीडियो में कह रहे हैं कि प्रदेश की जनता को कोरोना वायरस से भी बचना है. साथ ही कांग्रेस को महामारी बताते हुए उससे भी बचने की सलाह दी है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के लिए कांग्रेस को खतरा बताया. दिलावर ने कहा कि कांग्रेस लोगों को मारने और लूटने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पूरा परिवार बरसों से राजस्थान की जनता को लूट रहा है. सब्सिडी का उर्वरक उत्पाद उनके भाई ने खरीदा और किसानों के हाथ तक नहीं पहुंचाया और दूसरे लोगों को बेच दिया.

उन्होंने कहा कि सब्सिडी का कई करोड़ों का गबन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के परिवार ने किया है और जब छापा पड़ता है, तो मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मेरा भाई है, तो क्या मुख्यमंत्री का भाई चोरी व डकैती करेगा तो पकड़ा नहीं जाना चाहिए. विधायक दिलावर ने कहा कि बिजली के बिलों और वीसीआर भरने के नाम पर आम जनता को लूटा जा रहा है.

अपराध हो रहे सरकार सरगना की तरह चुप बैठी

विधायक दिलावर ने यह भी आरोप लगा दिया कि राजस्थान की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. बच्चों को गोद से छीन कर ले जाया जा रहा है. अपहरण आम बात हो गई है. इसके साथ ही बच्चियों की हत्या और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ गई है. चोरी डकैती की घटनाएं आम हो गई हैं. लोगों को फांसी पर लटका कर और जलाकर मारा जा रहा है. सरकार चुप्पी साधे बैठी है.

यह भी पढ़ें :सचिन पायलट को अब नहीं भेजी जाएगी ऑडर की कॉपी , Etv भारत की खबर के बाद कार्मिक विभाग ने सुधारी अपनी गलती

विधायकों का बकरा कह कर किया अपमान

मदन दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायकों को लेकर होटल में बैठे हुए हैं. उनको जनता के बीच में नहीं जाने दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को डर है कि विधायक भाग जाएंगे. इन्हें लोकतंत्र व अपने एमएलए पर विश्वास नहीं है. उन्होंने कहा कि विधायकों का बकरा कह कर अपमान किया गया है. जिन्हें उन्होंने बकरा कहा है वो बकरे नहीं माननीय विधायक हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार कांग्रेस के हाथ से चली गई है. अब जनता भी इंतजार कर रही है कि राजस्थान सरकार कब जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details