कोटा.राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे के बीचकांग्रेस के विधायक दो धड़ों में बंटकर अलग-अलग जगह बाड़ाबंदी में हैं. इसी बीच भाजपा के रामगंजमंडी विधायक और पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उनका कहना है कि पूरी सरकार होटल में कैद है और प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाया है कि पूरे राजस्थान की जनता को लूटा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्हें आप बकरे कह रहे हैं वो बकरे नहीं माननीय विधायक हैं.
बता दें कि दिलावार ने अपना एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक मदन दिलावर इस वीडियो में कह रहे हैं कि प्रदेश की जनता को कोरोना वायरस से भी बचना है. साथ ही कांग्रेस को महामारी बताते हुए उससे भी बचने की सलाह दी है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के लिए कांग्रेस को खतरा बताया. दिलावर ने कहा कि कांग्रेस लोगों को मारने और लूटने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पूरा परिवार बरसों से राजस्थान की जनता को लूट रहा है. सब्सिडी का उर्वरक उत्पाद उनके भाई ने खरीदा और किसानों के हाथ तक नहीं पहुंचाया और दूसरे लोगों को बेच दिया.
उन्होंने कहा कि सब्सिडी का कई करोड़ों का गबन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के परिवार ने किया है और जब छापा पड़ता है, तो मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मेरा भाई है, तो क्या मुख्यमंत्री का भाई चोरी व डकैती करेगा तो पकड़ा नहीं जाना चाहिए. विधायक दिलावर ने कहा कि बिजली के बिलों और वीसीआर भरने के नाम पर आम जनता को लूटा जा रहा है.
अपराध हो रहे सरकार सरगना की तरह चुप बैठी