राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिलावर की धमकी: विधायक बोले- समझ लें भूमाफिया नहीं तो भेज देंगे ऊपर!

अपने तल्ख बयानों के लिए सुर्खियों में बने रहने वाले विधायक मदन दिलावर फिर बोले हैं. इस बार भूमाफियों को धमकाते हुए उन्होंने अधिकारियों को भी आड़े हाथों (MLA From Kota Madan Dilawar Threatens Land Mafia) लिया है. खैराबाद पंचायत समिति प्रधान पदभार ग्रहण समारोह में नेता जी लोगों से मुखातिब थे.

Madan Dilawar Threatens Again
विधायक मदन दिलावर की धमकी

By

Published : Jan 16, 2022, 1:26 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 2:03 PM IST

कोटा. अपनी बयानबाजी के कारण विवादों में रहने वाले भाजपा विधायक और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर फिर चर्चा में हैं. खैराबाद पंचायत समिति प्रधान पदभार ग्रहण समारोह में लोगों से रूबरू हुए तो भूमाफियाओं को सबक सिखाने की बात करने लगे. धमकी (MLA From Kota Madan Dilawar Threatens Land Mafia) में 'ऊपर पहुंचाने' की बात थी. माफियाओं के साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी खरी खोटी (Madan Dilawar Threats Officials) सुनाई.

क्या बोले दिलावर? (Madan Dilawar Remark Spark Controversy)

रामगंजमंडी विधायक ने अपने भाषण में बोला कि सरकारी भूमि हो या शमशान भूमि या गरीबों की जमीन से भूमाफिया अपना कब्जा हटा लें. अधिकारी भी सुन लें अब समय बदल गया है. सरकार चाहें किसी की भी हो भूमाफ़िया अपनी आदतों में सुधार कर ले...जेल जाने को तैयार हो जाए वरना हम उन्हें ऊपर भेज देंगे.

दिलावर की धमकी: भूमाफियाओं, अफसरों समेत सरकार को भी दिखाई आंख

पढे़ं- Bundi Dowry Victim harassment Case : विधायक दिलावर बोले- कांग्रेस सरकार में रक्षक ही भक्षक

अफसर से बोले - पानी पिलाओ!

इस तरह का बयान भाजपा प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने एक समारोह में बोले. नेता जी यहीं नहीं रुके बल्कि पंचायत समिति विकास अधिकारी को भी चेतावनी दे डाली. क्षेत्र का कोई भी समस्या लेकर आपके पास आय तो उसको कुर्सी पर बैठाकर पानी पिलाओ फिर उसकी समस्या सुन मौके से ही समस्या का समाधान करो. नहीं तो मैं यहीं हूं.

पढ़ें- Discussion on Population Control : जनसंख्या नियंत्रण पर कानून को लेकर भाजपा विधायक मदन दिलावर ने दिया विवादित बयान

जनता बोली अधिकारियों पर इसका असर नहीं

विधायक के इस बयान की चर्चा खूब हो रही है. लुभावना और आमजनों की तकलीफों को उजागर करने वाला तो है लेकिन इसके असर को लेकर जनता सशंकित है. कहते हैं- नेता जी ठीक कहते हैं. दफ्तरों में आमजन अपनी समस्या लेकर घूमता ही नजर आता है. इसके साथ ही ये भी सच है कि इस बयान का अधिकारियों पर कोई फर्क भी नहीं पड़ने वाला.

पहले भी देते रहे हैं विवादित बयान (Dilawar Controversial Remarks)

मदन दिलावर अपने बोलों को लेकर अकसर सुर्खियों में आ जाते हैं. कभी गांधी परिवार पर निजी हमले कर तो कभी जाति संबंधित अनर्गल बयान दे. हाल ही में उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण के लिए जो फॉर्मूला बताया वो भी विवादों में घिरा.

Last Updated : Jan 16, 2022, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details