राजस्थान

rajasthan

By

Published : Sep 29, 2019, 4:20 PM IST

ETV Bharat / city

विधायक दिलावर की 'सेवा संकल्प यात्रा' 2 अक्टूबर से, पदयात्रा में चलेंगे 840 किमी

रामगंजमंडी विधानसभा सीट से विधायक मदन दिलावर अपने विधानसभा क्षेत्र में 'सेवा संकल्प यात्रा' निकालेंगे. करीब 70 दिन से ज्यादा चलने वाली इस पदयात्रा में 60 दिन विधायक मदन दिलावर अपने विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे. जिसमें उन्होंने रोजाना करीब 14 किलोमीटर की यात्रा करना तय किया है. करीब 840 किमी की इस पदयात्रा में रामगंजमंडी शहर के साथ विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव व कोटा नगर निगम के 6 वार्ड में ये पदयात्रा जाएगी.

MLA Dilawar's 'Seva Sankalp Yatra', MLA Dilawar's 'Seva Sankalp Yatra' from October 2, MLA Madan Dilawar News, Kota News, कोटा न्यूज, विधायक मदन दिलावर न्यूज, विधायक दिलावर की 'सेवा संकल्प यात्रा' 2 अक्टूबर से, विधायक दिलावर की 'सेवा संकल्प यात्रा'

कोटा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृह मंत्री अमित शाह ने सभी सांसदों को अपने अपने संसदीय क्षेत्रों में पदयात्रा निकालने का आह्वान किया है. इसी को लेकर कोटा के रामगंजमंडी विधानसभा सीट से विधायक मदन दिलावर भी अपने विधानसभा क्षेत्र में 'सेवा संकल्प यात्रा' निकालेंगे. करीब 70 दिन से ज्यादा चलने वाली इस पदयात्रा में 60 दिन विधायक मदन दिलावर अपने विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे.

विधायक दिलावर निकालेंगे सेवा संकल्प यात्रा

जिसके जरिए वे रोजाना करीब 14 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. करीब 840 किमी चलने वाली इस पदयात्रा में रामगंजमंडी शहर के साथ विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव व कोटा नगर निगम के 6 वार्ड में ये पदयात्रा जाएगी. इस पदयात्रा में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने के बाद भाजपा की तरफ से चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत भी कार्यक्रम होंगे.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के रामबन एनकाउंटर में शहीद हुआ जैसलमेर का जांबाज नायक राजेन्द्र सिंह, रविवार को पैतृक गांव पहुंचेगी पार्थिव देह

विधायक दिलावर ने कहा कि इस पदयात्रा में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल होंगे. यात्रा में स्वच्छता अभियान, जलसंचयन, पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण, प्लाटिक बैन, चिकित्सा शिविर व विभिन्न प्रमाण-पत्र बनवाने के कार्य होंगे. इसके साथ ही विधायक दिलावर ग्रामीणों की जनसमस्याओं को भी सुनेंगे. उन्होंने उन समस्याओं का निराकरण कराने का भी दावा किया है.

यह भी पढ़ें : राजनीतिक परिवार के पार्टी कार्यकर्ता को टिकट मिलना वंशवाद नहीं: राजेंद्र राठौड़

यात्रा के दौरान ऑनलाइन बनने वाले प्रमाण पत्रों को मौके पर ही बनाने के लिए 7 सदस्य टीम भी साथ में रहेगी. वहीं गांव में जो स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, उसके लिए यात्रा में जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर-ट्रॉली, साफ सफाई करने के उपकरण भी रहेंगे. साथ ही विधायक दिलावर ने कहा कि अवैध मांस और शराब की दुकानों के खिलाफ यात्रा के दौरान कार्रवाई भी करवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details