कोटा.जिले के रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने खुद पर ही 5 हजार रुपये की पेनाल्टी लगा ली है. ये जुर्माना उन्होंने गलती से पॉलीथीन के इस्तेमाल पर लगाई है. जिसके चलते वे 2 दिन पहले नवनियुक्त कोटा कलेक्टर ओपी कसेरा से मिलने पहुंचे थे.
दरअसल, विधायक मदन दिलावर ने पॉलिथीन उपयोग न करने का प्रण लिया है. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त करने और देश से पॉलिथीन की समाप्ति के चलते यह प्रण लिया है. जिसमें जब तक उनका विधानसभा क्षेत्र पॉलिथीन मुक्त नहीं हो जाता वे दिन में एक ही वक्त भोजन करेंगे. साथ ही अगर गलती से उनकी ओर से पॉलिथीन का उपयोग कर लिया जाता है तो वे 5 हजार रुपये बतौर जुर्माना जिला कलेक्टर को सौंपेंगे.