कोटा. कांग्रेस के सांगोद से विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर हाईवे की बदहाल हालत के बावजूद टोल वसूली पर आपत्ति जताई है. इससे पहले विधायक भरत सिंह ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रधानमंत्री, लोकसभा स्पीकर, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को पत्र लिख चुके हैं.
विधायक भरत सिंह का कहना है कि ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के नेशनल हाईवे 27 का बारां जिले में अंता से बारां तक पूरा हाईवे खराब है. यहां पर वाहनों को निकलने में घंटों लग जाते हैं. यह पूरा रास्ता चलने योग्य नहीं है. पूरा यातायात एक सिंगल रोड पर ही डाइवर्ट करके गुजारा जा रहा है, जोकि गड्ढों से भरा हुआ है. साथ ही भरत सिंह ने पत्र में यह भी लिखा है कि वे स्वीकार करते हैं कि बारां जिले में भ्रष्ट राजनेताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के ठेकेदारों को काम करने में परेशान किया जाता रहा है. भ्रष्टाचार हमारी व्यवस्था का हिस्सा बन गया है. इसमें दोनों पार्टियों में अंतर नहीं है.
पढ़ें-फीडबैक के नाम पर कांग्रेस नेता कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना कर रहे हैंः कालीचरण सराफ