कोटा.अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही प्रदेश में हत्या, लूट, चोरी और दुष्कर्म जैसी वारदातें बढ़ गई है. हालांकि, पुलिस की ओर से इन पर अंकुश लगाने को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे है. लेकिन इनके आंकड़ों किसी प्रकार का कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है.
दुष्कर्म करने वाले की कोर्ट में पेशी कुछ ऐसा ही मामला रिश्तों का तार-तार करने वाला कोटा जिले के अनंतपुरा थाना इलाके का है, जहां एक भतीजे ने अपनी ही चाची के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. इस घटनाक्रम में आरोपी ने पहले पीड़िता के साथ ही वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया.
पढ़ें-लॉ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को प्रदर्शन करना पड़ा भारी
इस अश्लील वीडियो को बार-बार सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई दिनों तक उसका शोषण करता रहा. वहीं, थाना पुलिस ने जनकारी देते हुए बताया कि 30 वर्षीय महिला ने थाने में आकर रिपोर्ट दी कि बूंदी जिले के कापरेन निवासी भतीजे का घर पर आना-जाना लगा रहता था. जो उसे मार्च में जयपुर, भरतपुर और केशवरायपाटन लेकर गया, जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए महिला का मेडिकल करवाकर उसके 164 के बयान दर्ज किए. इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी. बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया.