राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में किया युवक का अपहरण, 4 आरोपी गिरफ्तार - Miscreants kidnapped young man in Kota

कोटा शहर के महावीर नगर थाना इलाके में गुरुवार देर रात एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया. सूचना पर पुलिस ने बूंदी और टोंक सहित आसपास के इलाके में नाकेबंदी की और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. टोंक पुलिस ने युवक को भी दस्तयाब कर लिया है.

Youth kidnapping in Kota
महावीर नगर थाना

By

Published : Oct 14, 2022, 10:26 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 1:16 PM IST

कोटा.शहर के महावीर नगर थाना इलाके में गुरुवार देर रात एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया. अपहरण की सूचना पर पुलिस ने बूंदी और टोंक सहित आसपास के कई जिलों में नाकेबंदी करवाई. इसी बीच अपहरणकर्ताओं की गाड़ी और टोंक पुलिस की गाड़ी में आमने-सामने दो बार भिड़ंत हुई, जिसके बाद अपरहणकर्ता गाड़ी को खेत में छोड़कर मौके से फरार हो गए. जिन्हें बाद में पुलिस ने दबोच लिया.

टोंक पुलिस ने इस पूरी घटना की पुष्टि की है. जबकि इस संबंध में कोटा पुलिस कोई भी जानकारी देने से बच रही है. जानकारी के अनुसार घटना संतोषी नगर पुलिया के नजदीक हुई है. जहां से महावीर नगर विस्तार योजना में किराए से रहने वाले नर्सिंग स्टूडेंट का बदमाशों ने अपहरण कर लिया.

पढ़ें: सीकर में 9 साल के बच्चे का अपहरण, कोचिंग संचालक का है बेटा

घटना संतोषी नगर पुलिया के नजदीक हुई है. जहां से बदमाशों ने महावीर नगर विस्तार योजना में किराए पर रहने वाले नर्सिंग स्टूडेंट मनीष मीणा का अपहरण कर लिया. मनीष मीणा टोंक जिले के उनियारा तहसील के सोलतपुरा पूरा गांव निवासी है. उसके पिता रेलवे में नौकरी करते हैं और वे बूंदी में तैनात हैं. मनीष जिस मकान में रहता है वहां दूसरा नर्सिंग स्टूडेंट अभिषेक मीणा भी रहता है. मनीष के साथ कुछ दिनों से उसके चाचा राम लखन आए हुए थे. राम लखन और अभिषेक दशहरा मेला देखने गए थे.

चाचा राम लखन का कहना है कि एक दिल्ली नंबर की सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी आई थी. जिन्होंने मनीष को गाड़ी में जबरन बैठा लिया और मौके से रवाना हो गए. इस दौरान मनीष ने अपना मोबाइल गाड़ी से बाहर फेंक दिया था. वहां मौजूद लोगों ने महावीर नगर थाना पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोबाइल को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद उसने मनीष को फोन किया तो पुलिस ने फोन उठाया. इसके बाद हम भी पहुंचे.

टोंक पुलिस ने की पुष्टि- टोंक के दतवास थाने के एसएचओ शिवजी लाल ने बताया कि पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी पकड़े गए हैं. टोंक पुलिस ने नाकेबंदी कर दी थी और आरोपियों का पीछा भी किया.आमने-सामने की दो बार टक्कर भी दतवास थाना पुलिस और आरोपियों की गाड़ी में हुई है. यह सब कुछ फिल्मी स्टाइल में ही हुआ है. आरोपी इसके बाद गाड़ी को बाजरे के खेत में छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बाद में आरोपियों की तलाश कर दबोच लिया और मनीष को भी दस्तयाब किया है. हालांकि यह खुलासा अभी नहीं हो पा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने यह घटना को अंजाम किस कारण से दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Oct 14, 2022, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details