कोटा.शहर में टायर व्यवसायी पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े शॉपिंग सेंटर में टायर व्यवसायी नरेश धाकड़ पर फायर किया था, लेकिन निशाना चूकने के कारण व्यवसायी बाल-बाल बच गया. इसके बाद व्यवसायी ने शोर मचाया तो बदमाश भाग निकले.
पढ़ें- उदयपुर से पहले कोटा में हुई थी सेंधमारी की कोशिश, पुलिस के सुझाव पर दो दिन बंद रखे थे ATM
इस मामले में फरियादी नरेश धाकड़ ने मोनू शर्मा और उसके साथी फिरोज के खिलाफ गुमानपुरा थाने में शिकायत दी है. पुलिस इस मामले में पड़ताल कर रही है. लेकिन, पुलिस का कहना है कि घटना में फायरिंग का किसी भी तरह का कोई सबूत नहीं मिला है.
बदमाशों ने टायर व्यवसायी पर की फायरिंग जानकारी के अनुसार वर्ष 2009 में सांगोद इलाके के तलावता गांव में जमीनी विवाद में बदमाश मोनू शर्मा और अन्य ने नरेश धाकड़ के भाई की हत्या कर दी थी. ये बदमाश अब जमानत पर बाहर आए हुए हैं. इस मामले में नरेश धाकड़ भी गवाह है. ऐसे में हत्या के मामले में वह गवाही नहीं दे इसके लिए उसे धमकाने के लिए मोनू शर्मा एक अन्य युवक फिरोज के साथ उसके दुकान पर सोमवार को पहुंचा था.
दुकान पर बदमाशों ने नरेश धाकड़ पर जानलेवा हमले की नीयत से फायर किया. गनीमत रही की बदमाश का निशाना चूक गया. इसका एक सीसीटीवी फुटेज बाहर आया है, जो पास में लगी हुई कैमरे का है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बदमाश मोनू शर्मा बाइक चलाकर आता है. फिरोज नाम का युवक उसके पीछे बैठा हुआ है. मोनू शर्मा फिरोज को गाड़ी संभला देता है और उसके बाद उतर कर टायर की दुकान पर पहुंच जाता है. जहां पर दुकान के बाहर से ही फायरिंग की घटना को अंजाम देता है.
पढ़ें- कार बनी कालः 2 साल की मासूम को कुचला... घटना सीसीटीवी में कैद
इस प्रकरण में गुमानपुरा थाना अधिकारी के लखन लाल मीणा का कहना है कि उन्होंने मोनू शर्मा और फिर उसके खिलाफ परिवादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि, हमलावरों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम नहीं दिया है, केवल डराने के लिए ही बंदूक उसे दिखाई थी. इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी है, जो आरोपियों की तलाश में जुटी है.