राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में CID कांस्टेबल को बदमाशों ने मारी गोली - Firing on constable in kota

कोटा में शुक्रवार शाम को तीन बाइक सवार बदमाशों ने सीआईडी कांस्टेबल को गोली मार दी. घायल कांस्टेबल का इलाज चल रहा है. कांस्टेबल प्रमोद शर्मा अपने प्रॉपर्टी डीलर दोस्त के साथ चाय की दुकान पर खड़ा था. तभी बदमाशों ने कांस्टेबल पर फायरिंग कर दी.

Firing on constable in kota,  Firing on cid constable in kota
कोटा में CID कांस्टेबल को बदमाशों ने मारी गोली

By

Published : Sep 26, 2020, 12:26 AM IST

कोटा.शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में सीआईडी कांस्टेबल को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली कांस्टेबल के पेट में लगी. जिसके बाद घायल कांस्टेबल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.

चाय की दुकान पर खड़ा था कांस्टेबल

पढ़ें:बड़ी लापरवाही : भरतपुर में अस्पताल के गेट पर डिलीवरी के बाद नीचे गिरा बच्चा, Video Viral

डीएवी स्कूल के पास शुक्रवार शाम को चाय की दुकान पर सीआईडी इंटेलिजेंस के कांस्टेबल प्रमोद शर्मा अपने प्रॉपर्टी डीलर दोस्त के साथ खड़ा था. तभी तीन बदमाश एक बाइक पर आए और उन्होंने गोली चला दी जो प्रमोद शर्मा के पेट में लगी. बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल कांस्टेबल को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. फायरिंग की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया.

कांस्टेबल का प्रॉपर्टी डीलर दोस्त था निशाने पर!

पुलिस ने तत्काल पूरे शहर में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल प्रमोद शर्मा अपने दोस्त सुभाष बागड़ी के साथ घटनास्थल पर खड़ा था. बताया जा रहा है कि बदमाशों के निशाने पर प्रॉपर्टी डीलर सुभाष बागड़ी था लेकिन निशाना चूकने से गोली सुभाष की जगह कांस्टेबल प्रमोद शर्मा को लग गई. सुभाष बागड़ी का कुछ लोगों के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद भी चल रहा है. फिलहाल पुलिस गोलीबारी के तार आपराधिक गैंग से जोड़कर देख रही है. पुलिस इलाके के आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है जिससे की पुलिस को बदमाशों का सुराग मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details