कोटा.शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में एक दंपती और उसके बच्चे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें हिस्ट्रीशीटर बेखौफ होकर डंडे के दम पर महिला, बच्चे और उसके पति के साथ मारपीट कर रहा है. मामले में महिला के पति ने पुलिस को रिपोर्ट कर दी है, जिसमें उसने शराब का अवैध व्यवसाय करने पर आपत्ति जताने के बाद मारपीट करना बताया है.
पुलिस का कहना है, उन्होंने इस मामले में हिस्ट्रीशीटर आरोपी सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से हिस्ट्रीशीटर आरोपी महिला के साथ भी मारपीट कर रहा है. बाद में महिला अपनी जान बचाकर ही मौके से भागती है और उसका पति और अन्य लोग भी इसी तरह से भागते हैं. फिलहाल, वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.
यह भी पढ़ें:जमीनी विवाद के चलते व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
जानकारी के मुताबिक, पूनम कॉलोनी गली नंबर- 6 निवासी विलियम जोसेफ ने एक रिपोर्ट रेलवे कॉलोनी थाने में दर्ज करवाई है, जिसमें उसने बताया, 11 अप्रैल की रात को अवैध शराब का व्यवसाय करने पर आपत्ति जताने के बाद मेरी पत्नी मुझे और मेरे बच्चे को जान से मारने की धमकी सत विंदर सिंह उर्फ काजू सरदार, बबली, राकेश निनामा और मुकेश निनामा ने दी है. साथ ही इन लोगों ने डंडे से भी मेरे साथ मारपीट कर दी, जिसमें मेरी पत्नी को भी मारा है.