कोटा.शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में दिनदहाड़े बदमाश ने एक युवक को गोली मार (Youth Shot In Kota) दी. गोली लगने से घायल हुए युवक ने मुश्किल से घर में घुसकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि गोली युवक के पांव में लगी. घायल को जिले के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं बदमाश की पहचान नन्नू पकौड़ी के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार घटना उद्योग नगर थाना इलाके की बॉम्बे योजना की है. जहां पर एतबार नाम के युवक पर घर के फायरिंग (Kota Crime News) की गई. इस फायरिंग की वारदात को इलाके के ही बदमाश नन्नू पकौड़ी ने अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि पहले से ही दोनों के बीच में पुरानी रंजिश चली आ रही है. घटना की जानकारी मिलने पर काॅलोनी में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
बदमाश ने युवक को मारी गोली पढ़ें: कानून व्यवस्था बनी सिरदर्द : सीएम अशोक गहलोत ने बुलाई पुलिस अधीक्षकों की बैठक, करेंगे वन-टू-वन संवाद
मामले के अनुसार घायल एतबार कपड़े की दुकान पर काम करता है. जैसे ही युवक आज सुबह करीब 10:30 बजे घर से बाहर निकला उसी समय पड़ोस में ही रहने वाले नन्नू पकौड़ी ने उस पर फायरिंग कर दी. गोली युवक के पांव में लगी. पूरी घटना पर घायल एतबार का कहना है कि कुछ दिनों पहले ही गाली गलौज करने पर बदमाश नन्नू पकौड़ी को टोक दिया था. उसी का बदला लेने के लिए बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया है.
पढ़ें:बाड़मेर में बदमाश बेखौफ: दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने मचाया उत्पात...Video Viral
वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर पुलिस का कहना है कि बदमाश पहले भी कई बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने एमबीएस अस्पताल पहुंचकर पीड़ित एतबार के बयान के आधार पर नन्नू पकौड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वही घटना के बाद से फरार चल रहे बदमाश की तलाश की जा रही है.