कोटा. दादाबाड़ी थाना इलाके स्थित एक मकान के पास कुछ युवक बैठकर गांजा और चरस पी रहे थे. इस पर मकान मालिक दंपति ने उनको इसके लिए मना किया, तो इस पर युवकों ने उन दोनों पर हमला कर दिया. बाद में सूचना पर महिला का भाई बीच-बचाव करने आया, तो उस पर आरोपियों ने चाकू से हमला किया और मौके से फरार हो गए. वहीं घायल युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
दादाबाड़ी थाना पुलिस ने बताया कि गौतम वाटिका के पीछे आधारशिला में रहने वाले मोहम्मद रईस, पुत्र अब्दुल लतीफ पर रामधाम गार्डन के पीछे शाहरुख, लक्की सोयल, अफजल में पुरानी रंजिश थी. इस बीच बहन-जीजा को बचान के दौरान आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.