राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, मामला दर्ज - Kota rape

कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में 13 साल की नाबालिग बालिका के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बालिका के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया है और बाद में शादी से भी इनकार कर दिया गया. फिलहाल, इसकी जानकारी बालिका ने अपनी मां को दी, जिसके बाद वह मां के साथ थाने में आकर मुकदमा दर्ज करवा दी है.

कोटा न्यूज  कोटा में रेप  कोटा में क्राइम  शादी का झांसा  नाबालिग से दुष्कर्म  Minor misdemeanor  Wedding entourage  Crime in Kota  Kota rape  Kota News
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म

By

Published : Mar 13, 2021, 5:40 PM IST

कोटा.प्रदेश में लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला एक बार फिर कोटा में सामने आया है, जिसमें कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में 13 साल की नाबालिग बालिका के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. शादी का झांसा देकर अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी नाबालिग ने अपनी मां को दी. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की पड़ताल शुरू कर दी है.

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म

कुन्हाड़ी थाने के एसएचओ गंगासहाय शर्मा का कहना है, आरोपी और पीड़िता कुन्हाड़ी थाना इलाके के ही रहने वाले हैं. दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. ऐसे में आरोपी लड़के ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया और बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. दोनों पड़ोस में भी साथ ही रहते हैं. लड़के ने शादी से इनकार कर दिया है. इसके बाद पीड़िता अपने आप को ठगा महसूस कर रही थी और उसने अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें:सिर्फ अपशब्द बोलने के चलते बेटे और बहू ने की थी बाप की निर्मम हत्या, दोनों गिरफ्तार

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब नाबालिग का मेडिकल करवाएगी. साथ ही उसके न्यायालय में 164 के बयान भी होंगे. पुलिस का मानना है कि आरोपी लड़का भी नाबालिग हो सकता है. ऐसे में उसके सामने आने के बाद ही उसका उम्र का अंदाजा लगेगा. नाबालिग भी ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है, उसने 1-2 कक्षा पढ़ने के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details