कोटा.जिले के ग्रामीण इलाके मंडाना से नाबालिग किशोरी को एक युवक जबरन उठा कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी से पूछताछ जारी है.
पढ़ेंःनशीला पदार्थ खिलाकर विवाहिता से किया दुष्कर्म...अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
बताया जा रहा है कि आरोपी किशोरी को शौच करने जाते समय उठाकर ले गया था. आरोपी ने किशोरी को काफी डराया और धमकाया. मंडाना थाना एसएचओ कल्याण सिंह ने बताया कि उन्हें पीड़ित परिवार ने आकर शिकायत दी थी कि उनकी 16 वर्षीय बहन को एक युवक जबरन उठाकर ले गया. वह बालिका को कसार फैक्ट्री के पीछे रेलवे लाइन के नजदीक ले गया. जहां उसके साथ डरा धमका कर दुष्कर्म किया है. काफी देर बाद बालिका जब घर लौटे तो वह रो रही थी और उसने अपने साथ हुई आपबीती बताई.
पढ़ेंः50 वर्षीय महिला ने टांके में कूदकर की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
पुलिस का कहना है कि बालिका बिल्कुल पढ़ी-लिखी नहीं है. साथ ही मजदूर परिवार से है. आरोपी भी मजदूरी करता है. पुलिस ने इस संबंध में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी और उसे बुधवार शाम को ही गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं, पीड़िता के 164 के बयान भी कराएं जाएंगे.