राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Minor Girl Murder Case In Kota : पीड़ित परिवार से मिले मंत्री प्रमोद जैन भाया, कहा- CM गहलोत कर रहे हैं मामले की मॉनिटरिंग - Minor girl Murder in Kota

मंत्री प्रमोद जैन भाया ने नाबालिग बालिका की हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होने कहा कि कोटा के नाबालिग हत्याकांड मामले में मॉनिटरिंग (CM Gehlot monitoring the Kota minor girl case) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और आला अधिकारी कर रहे हैं.

Minor Girl Murder Case In Kota
पीड़ित परिवार से मिले मंत्री प्रमोद जैन भाया

By

Published : Feb 18, 2022, 6:33 PM IST

कोटा.शहर के रामपुरा कोतवाली थाना इलाके में एक नाबालिग बालिका की हत्या करने के बाद ट्यूशन टीचर गौरव जैन फरार है. हत्यारे गौरव जैन की पड़ताल में पुलिस राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों में भी उसे तलाश कर रही है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है. इससे परिजन भी आक्रोशित है और आज इसी को लेकर कोटा बंद रखा गया था.

वहीं राजस्थान सरकार में खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया और बारां जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया आज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचें. मंत्री प्रमोद जैन ने परिवार को ढांढस बंधाया और आरोपी की तलाश में पुलिस के प्रयास की भी जानकारी दी. मंत्री भाया ने परिजनों के सामने ही पुलिस अधिकारियों से बातचीत की और पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी भी ली है.

यह भी पढ़ें- Minor Girl Murder Case In Kota : नाबालिग छात्रा का हत्यारा अध्यापक पुलिस की गिरफ्त से बाहर, स्कूटी मिली...

मंत्री प्रमोद जैन भाया ने यह भी कहा कि बालिका की हत्या के आरोपी को पकड़ा जाना और कड़ी सजा दिलाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और आला अधिकारी कर रहे हैं. मंत्री प्रमोद जैन भाया ने पुलिस के प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि नवीनतम तकनीक का उपयोग पुलिस कर रही है. मंत्री भाया ने मृत बालिका को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ ह्यूमन हेल्पलाइन के संयोजक मनोज जैन आदिनाथ और लोकेश जैन मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- Minor girl Murder in Kota : हत्यारे की सूचना देने वाले को कोचिंग संस्थान देगा 1 लाख का इनाम, व्यापारियों ने दी कोटा बंद की चेतावनी

500 पुलिस कर्मी कर रहे पीछा, कई राज्यों में पहुंची पुलिस :हत्यारे गौरव जैन को पकड़ने के लिए कोटा शहर पुलिस का पुरा जाप्ता जुटा हुआ है, जिसमें 18 थानों की पुलिस शामिल है. इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और छह पुलिस उप अधीक्षक भी इस मामले में जुटे हुए हैं. खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कोटा एसपी केसर सिंह शेखावत कर रहे हैं. इस पूरे मामले में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी जुटे हुए हैं. करीब 12 से ज्यादा टीमें आसपास के पांच राज्यों तक पहुंच गई हैं. लेकिन अपराधी का कोई सबूत अभी तक हाथ नहीं लग पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details