कोटा. प्रदेश के स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल कोटा दौरे पर आए. उन्होंने गोबरिया बावड़ी स्थित एक निजी बैंक्वेट हॉल में कोटा दक्षिण के पार्षदों की बैठक ली. जिसमें उनसे प्रस्ताव लिए हैं कि वह ऐसे कौन से कार्य हैं, जिनको अपने वार्डों में कराना चाहते हैं. सभी पार्षद से उन्होंने एक एक कर उन्होंने बातचीत की और उसके बाद उनसे उनके कामों का ब्यौरा लिया है.
स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल बैठक में नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे. साथ ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सभी पार्षदों को आश्वस्त किया है कि इन कार्यों में किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में एक करोड़ तक के कार्य करवा दिए जाएंगे. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस दोनों के पार्षद मौजूद रहे. जिन्होंने एक-एक कर मंत्री शांति धारीवाल से बातचीत की और वार्डों में कराए जाने वाले कार्यो को प्राथमिकता से सूची बनाकर सौंपी है.
यह भी पढ़ें.कोटा: रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए रेलवे इंजीनियर को जेल भेजने का आदेश, तलाशी के दौरान मिली लाखों की प्रॉपर्टी
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने पार्षदों से कहा कि ऐसे कार्य को प्राथमिकता से आगे लाएं, जिनको कि उनके वार्ड की जनता भुगत रही है. इसके लिए नगर विकास न्यास की तरफ से उनके वार्डों में कार्य करवाए जाएंगे. सभी इमानदारी से काम बताएं, जो बड़े कार्य हो, उसका श्रेय आपको जाएगा और किसी को नहीं जाएगा. इसलिए इसमें इस बात को नहीं सोचे कि मैंने उत्तर की मीटिंग पहले ले ली, मैं उसको लेता भी सही, क्योंकि मैं वहीं से जीतकर विधायक बना हूं. मेरी जिम्मेदारी भी है, लेकिन उनको भी एक करोड रुपए के कार्य दिए हैं. आपको भी एक करोड़ के कार्य दिए जाएंगे, कोशिश यही करेंगे कि यह कार्य भी इसी साल पूरे हो जाए. मंत्री धारीवाल ने कहा कि पार्षद लंबी सूची नहीं दे, दो से चार कार्य ही बताएं, जो बड़ी लागत के हो. जिससे वह हो जाएं. छोटे-छोटे काम अगर वह बताएंगे तो नहीं हो पाएंगे. ऐसे कार्य तो निगम के रूटीन कार्य के दौरान ही हो जाएंगे. जो बड़े कार्य हैं, वही हाथ में लिया जाए. इसी से आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी साथ ही अपने शहर का विकास भी होगा. मेरा इरादा केवल शहर के विकास के लिए है.
यह भी पढ़ें.राजधानी में फागोत्सव में रंगी गुलाबो सपेरा, कहा- कलाकारों के लिए काल बनकर आया कोरोना
मंत्री धारीवाल ने यह भी कहा कि पार्षद निर्माण कार्य के दौरान भी यह ध्यान रखें कि किसी तरह की मॉनिटरिंग में चूक नहीं हो, किसी भी तरह की कोताही काम में होती दिखे तो सीधा मुझसे संपर्क कर सकते हैं. इस दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने अधिकारियों के साथ नगर विकास न्यास की एक योजनाका विमोचन भी किया. इस बैठक में कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल, उपमहापौर पवन मीणा, नगर निगम उत्तर के आयुक्त वासुदेव मालावत, नगर विकास न्यास के सचिव राजेश जोशी, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अशोक त्यागी, कांग्रेस की प्रदेश सचिव राखी गौतम, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी और भाजपा कांग्रेस के पार्षद बड़ी संख्या में मौजूद रहे.