कोटा.रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में काला तालाब में सीवरेज लाइन के कार्य किए जाने के दौरान गड्ढे में डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत हुई थी. इस मामले में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अशोक जैन, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अनिल विजयवर्गीय और जूनियर इंजीनियर कृष्ण मुरारी प्रजापत को निलंबित कर दिया है.
मंत्री धारीवाल ने पूरी घटना को गंभीर मानते हुए इस पूरे मामले की रिपोर्ट मंगवाई और फिर बतौर इंचार्ज सीवरेज लाइन डालने का कार्य संभाल रहे तीनों अधिकारियों की लापरवाही मानते हुए निलंबित करने के आदेश दिए. 30 नवंबर को काला तालाब निवासी 14 वर्षीय किशोर मोहित की गड्ढे में गिरकर डूब जाने से मौत हो गई थी.