कोटा. प्रदेश के स्वायत्त शासन और नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने 16 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास, सोमवार को रामपुरा बाजार में एक समारोह के दौरान किया. इस दौरान उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासन में घटिया काम हुए हैं, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उनकी जांच कर रहा है.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भाजपा शासनकाल पर की टिप्पणी साथ ही कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सचेत रहने की जरूरत है. जितने भी कार्य आपके एरिया, गली और मोहल्ले में हो रहे हैं, उन पर निगरानी रखें. कोई भी घटिया काम हो तो उसे नगर निगम के अधिकारियों और मुझ तक पहुंचाए. ताकि ठेकेदार को पाबंद किया जा सके और घटिया निर्माण न हो. धारीवाल ने यह भी कहा कि वर्ष 2008 से 2013 तक हमारी सरकार ने कोटा शहर में जो भी सड़के बनाईं हैं, वह आज भी मजबूत हैं.
हम 36 नहीं 36 सौ करोड़ के काम करवाएंगे
मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि भाजपा के नेता कह रहे हैं कि उन्होंने कोटा शहर में 36 करोड़ रुपए के कार्य करवाए हैं. जबकि हम 36 नहीं 36 सौ करोड़ रुपए के कार्य करवाएंगे. यूआईटी की तरफ से अभी 900 करोड़ रुपए के कार्यों के टेंडर निकाल दिए गए हैं, जल्द ही 900 करोड़ के टेंडर और निकलेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे 5 साल में करीब 3000 करोड़ के काम हम कोटा शहर में करवाएंगे.
न्यूजीलैंड से मंगवा रहे हैं दमकल
मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोटा शहर में आग बुझाने और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए करोड़ों रुपए की मशीनों की खरीद की जा रही है. छोटे से लेकर बड़े उपकरण और नावें भी गोताखोरों के लिए खरीदी जा रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम के लिए न्यूजीलैंड से 200 फीट ऊंचाई तक आग बुझाने में काम आने वाली अग्निशमन की दमकल मंगवाई जा रही है.