राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: मंत्री सालेह मोहम्मद ने ली आधिकारियों की बैठक, CMHO को संपर्क पोर्टल पर लॉगिन नहीं करने पर फटकारा

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर कोटा पहुंचे हैं. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने संपर्क पोर्टल, टोल फ्री 181 और मुख्यमंत्री पोर्टल पर आने वाली समस्याओं के बारे में गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए हैं.

कोटा पहुंचे सालेह मोहम्मद, Saleh Mohammed reached Kota
सालेह मोहम्मद ने ली आधिकारियों की बैठक

By

Published : Feb 20, 2021, 3:56 PM IST

कोटा. प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, जनअभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर कोटा आए हैं. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही उन्हें संपर्क पोर्टल, टोल फ्री 181 और मुख्यमंत्री पोर्टल पर आने वाली समस्याओं के बारे में गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें-जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, शारजाह से तस्करी कर लाए 70 लाख का सोना जब्त

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह तंवर की ओर से संपर्क पोर्टल पर लॉगिन ही नहीं किया जा रहा था. ऐसे में उन्होंने गंभीर आपत्ति जताई. साथ ही उन्हें डांटते हुए कहा कि तुरंत लॉगिन कीजिए, हालांकि उन्हें लॉगिन आईडी और पासवर्ड भी पता नहीं था, ऐसे में उनके साथ आए कार्मिक ने बाद में लॉगिन किया.

इस पर गंभीर नाराजगी मंत्री सालेह मोहम्मद ने जताई. साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को आगाह करते हुए चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में एसडीएम और तहसीलदार को भी निलंबित किया गया है. ऐसे में अधिकारी अगर संपर्क पोर्टल और समस्याओं का निराकरण में गंभीर नहीं होंगे, तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

सालेह मोहम्मद ने ली आधिकारियों की बैठक

मंत्री सालेह मोहम्मद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी परिवार का निस्तारण सही रूप से नहीं होता है और जब तक परिवादी संतुष्ट नहीं होता है. वह परिवार नहीं खत्म होगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में 15 सूत्रीय भारत सरकार के प्रधानमंत्री के जो कार्यक्रम है. इसके अलावा जो स्टेट के कार्यक्रम है. साथ ही माइनॉरिटी के जो बच्चे हैं, उनके शिक्षा का स्तर कैसे सुधारा जाए. बच्चों के लिए हॉस्टल जो बालिकाओं के लिए वह किस तरह से बने। इन तमाम बिंदुओं पर बातचीत की गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष निर्देश है कि पब्लिक ग्रीवेंस जो है, उनका सही समय पर निस्तारण होना चाहिए.

पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर गहलोत का केंद्र पर हमला, एक के बाद एक Tweet कर साधा निशाना

मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि अभी हमने मॉनिटरिंग की थी. जिसमें लापरवाही मिली है, अब अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने की कार्रवाई की गई है. कोई भी विभागीय हेड लापरवाही नहीं बरते, इसके निर्देश दिए गए हैं. हमने हेल्थ, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एजुकेशन, पीएचईडी सहित सभी विभागीय अधिकारियों से कहा है कि जब तक पेंडिंग परिवाद बोलेगा, तो उन विभागों के अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. इस बैठक में जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़, एडीएम सिटी आरडी मीणा, कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी, कोटा शहर के एएसपी प्रवीण जैन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details