राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री रमेश मीणा कोटा में कर रहे जनप्रतिनिधियों से संवाद, रणथम्भौर और हनी ट्रैप मामले पर पूछा तो बोले- No Comments - रणथंबोर नेशनल पार्क

कोटा दौरे पर आए पंचायत राज्य मंत्री रमेश मीणा ने मीडिया से रणथंभौर नेशनल पार्क (Minister Meena No Comments On Ranthambore National Park) में रात के समय त्रिनेत्र गणेश मंदिर के दर्शन कर जंगल का कानून तोड़ने के मामले पर कोई भी जवाब देने से इंकार कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने मंत्री को हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश पर भी नो कमेंट कह दिया.

Minister Ramesh Meena In Kota Skipped Media Questions
मंत्री जी का No Comments

By

Published : Feb 3, 2022, 1:01 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 2:12 PM IST

कोटा.पंचायत राज्य मंत्री रमेश मीणा कोटा दौरे पर हैं. मंगलवार देर रात में कोटा पहुंच गए थे. जिसके बाद में अपने श्रीनाथपुरम स्थित निवास पर रुके और सुबह सर्किट हाउस पहुंचे. यहां पर सुबह से ही लोगों से मिलने का क्रम जारी था.

जनप्रतिनिधियों से संवाद के बाद मीडिया से संवाद किया. उन्होंने ग्रामीण विकास के मीटिंग के संबंध में जानकारी दी. जिसमें बताया कि पंचायत राज व अन्य जनप्रतिनिधियों से बैठक करेंगे और पंचायत राज की कार्यशैली को बेहतर करने के लिए संवाद भी करेंगे.

रणथम्भौर और हनी ट्रैप मामले में मंत्री जी का NO Comment

पढ़ें- Jodhpur Model Case: मंत्री को हनी ट्रैप में फंसाना चाहता था ब्लैकमेलर, तीन गिरफ्तार

हालांकि रणथंभौर नेशनल पार्क में देर रात्रि गणेश मंदिर में दर्शन करने के दौरान तोड़े गए जंगल के नियम पर उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही जोधपुर में चले हनी ट्रैप कांड, जिसमें मंत्री रामलाल जाट को फंसाने की साजिश की गई थी. उस पर भी कुछ भी कहने से मना कर दिया.

अपनी बैठक को लेकर उन्होंने कहा- इसमें हमारे जनप्रतिनिधि, एमएलए, प्रधान व जिला प्रमुख का फीडबैक लिया जाएगा। इस फीडबैक के अनुसार कमियों को दूर किया जाएगा. ताकि गरीब आदमी और उनके घर तक हमारे विकास की योजना पहुंचे. इन योजनाओं के क्रियान्वयन में कहीं कोई कमी या दिक्कत है, तो उसे भी दूर कर समाधान करेंगे. हम निर्माण कार्यों में भी क्वॉलिटी मेंटेन करना चाहते हैं.

Last Updated : Feb 3, 2022, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details