राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा पहुंचे मंत्री खाचरियावास को कांग्रेसियों ने घेरा...बोले- सरकार में नहीं हो रही सुनवाई - कोटा की खबर

कोटा दौरे पर गुरुवार को आए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी सरकार में सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाया. इस पर खाचरियावास बचते नजर आए और उन्होंने कहा कि वह कोटा के मामलों में मंत्री शांति धारीवाल से बात करेंगे.

rajasthan news, कोटा की खबर

By

Published : Aug 29, 2019, 4:40 PM IST

कोटा.प्रदेश के परिवहन और कोटा जिले के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास गुरुवार को एक दिवसीय कोटा दौरे पर आए. वे जैसे ही सर्किट हाउस पहुंचे, वहां पर पहले से मौजूद लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसियों ने उन्हें घेर लिया. साथ ही आरोप लगाया कि अपनी ही सरकार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है.

मंत्री खाचरियावास से कोटा कांग्रेसियों की शिकायत

इन लोगों ने यह तक कह डाला कि कैथून 3 दिन तक बाढ़ से डूबा रहा, लेकिन एक भी कांग्रेस का मंत्री या विधायक लोगों की सुध लेने नहीं पहुंचा है. कांग्रेस नेता और कैथून नगर पालिका अध्यक्ष आईना महक ने कहा कि कैथून बाढ़ में डूबा था, उसी दौरान कोटा जिले में दो मंत्री भंवर सिंह भाटी और सुभाष गर्ग आए थे. लेकिन उन्होंने भी कैथून जाकर लोगों के हाल-चाल जानना जरूरी नहीं समझा.

पढ़ें: छात्र संघ चुनाव 2019 में जानिए-कौन कहां से जीता...

साथ ही लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके और प्रदेश सचिव नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा कि पुलिस के कई मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ज्यादती की है, लेकिन इसके बावजूद भी एक में भी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई सरकार में नहीं हुई.

मंत्री खाचरियावास से मीडिया ने जब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने का सवाल पूछा तो वे जवाब देने से बचते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने के बारे में मंत्री शांति धारीवाल से बात करूंगा. उन्हें कोटा के कार्यकर्ताओं की बात सुननी चाहिए. कैथून में बाढ़ पीड़ितों से स्थानीय नेताओं ने मुलाकात की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details