कोटा. प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शक्रवार को कोटा दौरे पर रहे. सुबह उन्होंने शहर में नगर विकास न्यास की तरफ से स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की धीमी गति पर आपत्ति जताते हुए ठेकेदारों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने साफ कह दिया कि गुणवत्ता में गड़बड़ी मिलती है या काम में देरी होती है तो ठेका निरस्त कर देंगे.
कोटा: निर्माण कार्यों की धीमी गति पर बिफरे मंत्री धारीवाल, ठेकेदारों को लगाई फटकार - scold and warned the contractor
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शुक्रवार को कोटा दौरे पर रहे. उन्होंने नगर विकास न्यास की तरफ से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कार्यों की धामी प्रगति पर ठेकेदारों को जमकर फटकार लगाई. कहा कि गुणवत्ता में कमी पाई गई तो ठेका निरस्त कर दिया जाएगा.
मंत्री धारीवाल ने एमबीएस ओपीडी ब्लॉक,जेकेलोन इंदौर और ओपीडी ब्लॉक, जेके लोन अस्पताल के सामने पार्किंग, सीबी गार्डन, अंटाघर अंडरपास, एरोड्रम सर्किल रेजोनेंस फ्लाईओवर, इंदिरा गांधी चौराहा फ्लाईओवर, गोबरिया बावड़ी अंडरपास, अनंतपुरा फ्लाईओवर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ यूआईटी सचिव राजेंद्र सिंह कैन, पुलिस उप अधीक्षक यातायात नारायण लाल बिश्नोई, यूआईटी के सलाहकार आरडी मीणा और कई अभियंता भी मौजूद रहे.
5 मिनट भी देरी की तो रद्द कर दूंगा संविदा
एमबीएस अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन ओपीडी ब्लॉक का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने ठेकेदार से कहा कि काम की गुणवत्ता सही होनी चाहिए, अगर गुणवत्ता में गिरावट आई तो वे 5 मिनट भी ठेका निरस्त करने में नहीं लगाएंगे. यहां पर अधिकारियों से अंडर ग्राउंड पार्किंग के बारे में भी मंत्री धारीवाल ने चर्चा की.
छोटे पौधे लगाने पर दिखाई तल्खी