राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: निर्माण कार्यों की धीमी गति पर बिफरे मंत्री धारीवाल, ठेकेदारों को लगाई फटकार - scold and warned the contractor

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शुक्रवार को कोटा दौरे पर रहे. उन्होंने नगर विकास न्यास की तरफ से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कार्यों की धामी प्रगति पर ठेकेदारों को जमकर फटकार लगाई. कहा कि गुणवत्ता में कमी पाई गई तो ठेका निरस्त कर दिया जाएगा.

मंत्री ने विकास कार्यों का जायजा लिया्
ठेकेदारों से कार्यों के बारे में पूछताछ करते मंत्री

By

Published : Jun 26, 2020, 12:37 PM IST

कोटा. प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शक्रवार को कोटा दौरे पर रहे. सुबह उन्होंने शहर में नगर विकास न्यास की तरफ से स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की धीमी गति पर आपत्ति जताते हुए ठेकेदारों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने साफ कह दिया कि गुणवत्ता में गड़बड़ी मिलती है या काम में देरी होती है तो ठेका निरस्त कर देंगे.

कोटा दौरे पर यूडीएच मंत्री धारीवाल

मंत्री धारीवाल ने एमबीएस ओपीडी ब्लॉक,जेकेलोन इंदौर और ओपीडी ब्लॉक, जेके लोन अस्पताल के सामने पार्किंग, सीबी गार्डन, अंटाघर अंडरपास, एरोड्रम सर्किल रेजोनेंस फ्लाईओवर, इंदिरा गांधी चौराहा फ्लाईओवर, गोबरिया बावड़ी अंडरपास, अनंतपुरा फ्लाईओवर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ यूआईटी सचिव राजेंद्र सिंह कैन, पुलिस उप अधीक्षक यातायात नारायण लाल बिश्नोई, यूआईटी के सलाहकार आरडी मीणा और कई अभियंता भी मौजूद रहे.

विकास कार्यों की जांच करते मंत्री धारीवाल
तय समय से पूरे करवाए जाएंगे निर्माण कार्यअंटाघर चौराहे पर निर्माण कार्य की धीमी गति देखकर उन्होंने संवेदक पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि काम में मशीन काफी कम लगाई गई है और पिछली बार आया था तब भी काम धीमी गति से चल रहा था और आज भी स्थिति वही है. जब ठेकेदार ने पाइप लाइन को शिफ्ट करने में समय लगने की बात कही तो मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सब आपकी जिम्मेदारी है. समय से काम पूरा करने के लिए आपको काम दिया गया है और काम समय से ही होना चाहिए। मीडिया से बातचीत ने उन्होंने कहा कि जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, उसमें काम की गति बढ़ाई जाएगी और समय से पूरा किया जाएगा.पढ़ें: सभी नियमित ट्रेन सेवाएं 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी: रेलवे
अधिकारियों के साथ विकास कार्य का जायजा लेते मंत्री धारीवाल

5 मिनट भी देरी की तो रद्द कर दूंगा संविदा
एमबीएस अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन ओपीडी ब्लॉक का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने ठेकेदार से कहा कि काम की गुणवत्ता सही होनी चाहिए, अगर गुणवत्ता में गिरावट आई तो वे 5 मिनट भी ठेका निरस्त करने में नहीं लगाएंगे. यहां पर अधिकारियों से अंडर ग्राउंड पार्किंग के बारे में भी मंत्री धारीवाल ने चर्चा की.
छोटे पौधे लगाने पर दिखाई तल्खी

कार्यों की रूप रेखा निहारते मंत्री धारीवाल
यूडीएच मंत्री धारीवाल ने सीबी गार्डन में छोटे पौधे लगाने पर ठेकेदार को फटकारा लगाई. चेतावनी देते हुए कहा कि वे एक-एक पौधे को गिनेंगे. यूआईटी के अधिकारियों से कहा कि पौधे बड़े होने चाहिए और उनकी ऊंचाई भी ठीक होनी चाहिए. कहा कि सितंबर के पहले सारे पौधे लग जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि इसे गार्डन नहीं जंगल का स्वरूप देना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details