राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री जी पर चढ़ा चुनावी रंग, कोरोना गाइडलाइन की पालना करना भूले, निकाला रोड शो - Road show of Shanti Dhariwal

कोटा में नगर निगम चुनाव के तहत यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दूसरे दिन मंगलवार को भी रोड शो निकाला. कैथूनीपोल थाने के सामने से रोड शो शुरू हुआ जो शहर के अलग-अलग हिस्सों से गुजरा. इस दौरान कोविड- 19 गाइडलाइन की पालना कहीं भी होती नजर नहीं आई. कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मंत्री शांति धारीवाल के साथ चल रहे थे. कई जगह पर यूडीएच मंत्री के स्वागत के लिए कार्यकर्ता आतुर रहे.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल  शांति धारीवाल का रोड शो  कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना  कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का रोड शो  कोटा की खबर  kota news  rajasthan news  kota nagar nigam  nagar nigam election 2020  Congress workers roadshow  Corona Guideline Override  Road show of Shanti Dhariwal
यूडीएच मंत्री धारीवाल कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो करते हुए

By

Published : Oct 27, 2020, 8:20 PM IST

कोटा.नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दूसरे दिन मंगलवार को भी रोड शो निकाला. यह रोड शो कैथूनीपोल थाने के सामने से शुरू हुआ, जो शहर के अलग-अलग हिस्सों से गुजरा.

यूडीएच मंत्री धारीवाल कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो करते हुए

इस दौरान कोविड- 19 गाइडलाइन की पालना कहीं भी होती नजर नहीं आई. कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मंत्री शांति धारीवाल के साथ चल रहे थे. कई जगह पर यूडीएच मंत्री के स्वागत के लिए कार्यकर्ता आतुर रहे. कार्यकर्ता कोविड- 19 गाइडलाइन की अवहेलना के साथ भीड़ लगाते हुए ही खड़े रहे. यहां पर दो गज दूरी रखने की अपील पूरे देश भर में हो रही है. ऐसा कहीं भी रोड शो में नजर नहीं आया. धारीवाल ने रोड शो के जरिए एक दर्जन से ज्यादा वार्डों में प्रचार किया है. इस रोड शो में मंत्री शांति धारीवाल के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी और कांग्रेस के प्रवक्ता राजेंद्र सांखला मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:3 नगर निगमों में थमा चुनाव प्रचार-प्रसार का शोर, अब डोर-टू-डोर जनसंपर्क पर जोर

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के रोड शो पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने निर्वाचन आयोग से शिकायत के बाद भी कही थी. इसके बावजूद फिर रोड शो निकला है, जो कि कैथूनीपोल से शुरू हुआ और शहर के भीतरी हिस्सों से गुजरते हुए श्रीपुरा मोटर मार्केट, अग्रसेन बाजार लाडपुरा से होते हुए नयापुरा में समाप्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details