कोटा.नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दूसरे दिन मंगलवार को भी रोड शो निकाला. यह रोड शो कैथूनीपोल थाने के सामने से शुरू हुआ, जो शहर के अलग-अलग हिस्सों से गुजरा.
इस दौरान कोविड- 19 गाइडलाइन की पालना कहीं भी होती नजर नहीं आई. कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मंत्री शांति धारीवाल के साथ चल रहे थे. कई जगह पर यूडीएच मंत्री के स्वागत के लिए कार्यकर्ता आतुर रहे. कार्यकर्ता कोविड- 19 गाइडलाइन की अवहेलना के साथ भीड़ लगाते हुए ही खड़े रहे. यहां पर दो गज दूरी रखने की अपील पूरे देश भर में हो रही है. ऐसा कहीं भी रोड शो में नजर नहीं आया. धारीवाल ने रोड शो के जरिए एक दर्जन से ज्यादा वार्डों में प्रचार किया है. इस रोड शो में मंत्री शांति धारीवाल के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी और कांग्रेस के प्रवक्ता राजेंद्र सांखला मौजूद रहे.