कोटा. शहर के कोटा विश्वविद्यालय में शनिवार को छोटा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. यूआईटी सभागार में इसका आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शिरकत की.
कोटा विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह वहीं, छात्रों को संबोधित करते हुए मंत्री भाटी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में 80 फीसदी लड़कियां टॉपर बन रही हैं. सभी में इसी तरह का माहौल उन्हें नजर आया है. यह हमारे लिए सुखद बात है.
पढ़ें:राजस्थान में बारिश से अब तक 35 की मौत, कई जिलों में बाढ़ के हालात
कार्यक्रम में 132 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और उपाधियां वितरित की गई है. पदक और उपाधियां पाकर विद्यार्थी काफी खुश नजर आ रहे थे. इसी तरह कुलाधिपति पदक व प्रमाणपत्र कला संकाय में अधिकतम अंक अर्जित करने वाली पीजी विद्यार्थी भव्या छाबरा को दिया गया है. वहीं कुलपति पदक वाणिज्य संकाय में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली अपूर्वा त्रिवेदी को दिया गया है.
पढ़ें:नेता गिरी पर भारी दिखी मानवता, एमपी के विधायक का मानवीय चेहरा आया नजर
मंत्री भंवर सिंह भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि चाहे पीएचडी की डिग्री की बात हो या गोल्ड मेडल की या फिर कुलपति या कुलाधिपति पदक की सबमें हमारी बालिकाएं अव्वल है. सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में 80 फ़ीसदी हमारी बालिकाएं है. यह हमारे लिए सुखद अनुभव और संकेत है. सातवां दीक्षांत समारोह है, जिसमें मैं शामिल हुआ हूं. सभी जगह मुझे इसी तरह का अनुभव हुआ है कि हमारे परिवार की बहनें और बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा विश्वविद्यालय की कुलपति नीलिमा सिंह ने की वहीं मुख्य अतिथि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र सर्राफ थे.