कोटा. जिले में अब सर्दी का असर देखने को मिला है. हालांकि बादल छाए रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की है. लेकिन सुबह और शाम को ठिठुरन बरकार है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.0 से 11.6 डिग्री हो गया. वहीं अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री पर स्तिर रहेगा. इसके साथ ही सुबह धुंध छाए रहने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ हवाओं में नमी के कारण ठिठुरन बनी हुई है. जिससे लोग घरो से गर्म कपड़ों में लिपट कर बाहर निकल रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार सुबह से ही बादल छाए रहने से धूप छाव रहने से अधिकतम पारा में बढ़ोतरी जारी रही. मंगलवार को धूप खिली रहने से सुबह का तापमान 16.8 डिग्री दर्ज किया. वहीं दोपहर को 26.6 डिग्री ओर शाम 5.30 पर 25.3 डिग्री दर्ज किया गया.