कोटा. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2022 रविवार को संपन्न हो गई. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने सोमवार सुबह प्रश्न पत्र भी जारी कर दिए हैं. विद्यार्थी इन प्रश्न पत्रों के आधार पर अपने अंकों की गणना कर सकते हैं. विद्यार्थियों को उत्सुकता है कि उन्हें कितने अंक मिलेंगे और कितने अंक पर आईआईटी की सीट मिल सकती (Minimum marks for success in JEE Advanced 2022) है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि क्वेश्चन पेपर्स का लेवल बीते साल जैसा ही है. ऐसी स्थिति में ऑल इंडिया रैंक पैटर्न भी बीते साल जैसा ही रहने की संभावना है. पिछले 3 सालों के आंकड़ों के अनुसार विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड में सफलता के लिए महज 30 फीसदी अंकों की ही जरूरत रही है. वहीं विद्यार्थी लगभग 55 फीसदी अंक लाता है, तो वह टॉप 1000 ऑल इंडिया रैंक (AIR) लाने में सफल हो जाता (Minimum marks for top 1000 rank) है. जिसके आधार पर उसे टॉप आईआईटी में टॉप ब्रांच आवंटित हो सकती है.
पढ़ें:JEE Advanced 2022, IIT Bombay ने जारी किए प्रश्न पत्र, 3 सितंबर को Answer Key होगी जारी
शर्मा ने बताया कि 75 फीसदी अंक प्राप्त करने पर तो विद्यार्थी टॉप 100 ऑल इंडिया रैंक (AIR) प्राप्त करने में सफल हो जाता (Minimum marks for top 100 rank) है. जेईई एडवांस्ड के जरिए देश के 23 आईआईटी में बीटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक व डुएल डिग्री कोर्सेज की करीब 16 हजार सीटें उपलब्ध हैं.