राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में भी टिड्डी दल का हमला, लाखों की तादाद में शहर के ऊपर मंडराती रहीं टिड्डियां - राजस्थान न्यूज

कोटा में शुक्रवार को लाखों की तादाद में शहर के ऊपर टिड्डियां मंडराती दिखाईं दीं. कुछ इलाकों में तो टिड्डियां नीचे उतरकर पेड़ों और छतों पर जमा हो गईं. जिसको देखकर लोग पहले तो भयभीत हुए, लेकिन बाद में टिड्डियों का वीडियो बनाने लगे.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, कोटा में टिड्डियों का हमला, Kota News, Rajasthan News, Locust Attack in Kota
कोटा में दिखा टिड्डियों का आतंक

By

Published : May 30, 2020, 11:22 AM IST

कोटा.कोरोना के प्रकोप के बाद प्रदेश में अबटिड्डी दल ने अपना आतंक मचाया हुआ है. शुक्रवार को कोटा शहर में भी टिड्डी दलों का हमला हुआ. यहां, लाखों की तादाद में शहर के ऊपर टिड्डियां मंडराती दिखाईं दीं. कुछ इलाकों में तो टिड्डियां नीचे उतरकर पेड़ों और छतों पर जमा हो गईं.

कोटा में दिखा टिड्डियों का आतंक

कोटा के दादाबाड़ी और दूसरे इलाकों में शुक्रवार शाम को जैसे ही आसमान में टिड्डियों का दल दिखा तो लोग छतों से भाग खड़े हुए. वहीं, लोग टिड्डियों के दल को देखने के लिए गलियों में निकल गए. इस दौरान गलियों में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. बल्लभबाड़ी इलाके में टिड्डी दल नीचे उतरा और पेड़ों और मकानों पर बैठ गया. एक बार को तो लाखों की तादाद में टिड्डियों को देख लोग भयभीत हो गए थे. जिसके बाद कुछ लोगों इनको भगाने के प्रयास में लगे रहे और कुछ टिड्डियों का वीडियो बनाते रहे. हालांकि, हवा का वेग अधिक होने के कारण कुछ इलाकों में टिड्डियां नीचे नहीं उतर पाईं.

पढ़ेंःस्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों को अब टिड्डी दल उड़ाने और बाढ़ नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी

बताया जा रहा है कि, दादाबाड़ी, एरोड्राम, बल्लभबाड़ी गुमानपुरा के ऊपर भी मंडराई टिड्डियां बूंदी की तरफ से आईं थी. अभी तक टिड्डियों द्वारा किए नुकसान का पता नहीं चल पाया है. लेकिन इलाके में लगे पेड़ और पौधों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.

बता दें कि, इन दिनों राजस्थान में टिड्डी दलों का हमला हो रहा है. टिड्डी दल किसानों की फसलों को लगातार बर्बाद कर रहे हैं. इनको रोकने के लिए किसान और सरकार अपने-अपने स्तर पर उपाय कर रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई भी उपाय सही साबित नहीं हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details