कोटा.कोरोना के प्रकोप के बाद प्रदेश में अबटिड्डी दल ने अपना आतंक मचाया हुआ है. शुक्रवार को कोटा शहर में भी टिड्डी दलों का हमला हुआ. यहां, लाखों की तादाद में शहर के ऊपर टिड्डियां मंडराती दिखाईं दीं. कुछ इलाकों में तो टिड्डियां नीचे उतरकर पेड़ों और छतों पर जमा हो गईं.
कोटा के दादाबाड़ी और दूसरे इलाकों में शुक्रवार शाम को जैसे ही आसमान में टिड्डियों का दल दिखा तो लोग छतों से भाग खड़े हुए. वहीं, लोग टिड्डियों के दल को देखने के लिए गलियों में निकल गए. इस दौरान गलियों में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. बल्लभबाड़ी इलाके में टिड्डी दल नीचे उतरा और पेड़ों और मकानों पर बैठ गया. एक बार को तो लाखों की तादाद में टिड्डियों को देख लोग भयभीत हो गए थे. जिसके बाद कुछ लोगों इनको भगाने के प्रयास में लगे रहे और कुछ टिड्डियों का वीडियो बनाते रहे. हालांकि, हवा का वेग अधिक होने के कारण कुछ इलाकों में टिड्डियां नीचे नहीं उतर पाईं.