राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टिड्डी अटैकः कोटा में लाखों की संख्या में पहुंचा टिड्डी दल, हरे-भरे पेड़ों की पत्तियों को कर गए चट - कोटा पहुंचा टिड्डी दल

कोटा शहर में 2 दिन से लगातार टिड्डियों का हमला हो रहा है. ऐसे में शनिवार को फिर शहर पर टिड्डी दल मंडराता नजर आया. कई जगह लोगों ने टिड्डियों को भगाने के लिए तालियां बजाईं तो गई जगह लोग थाली बजाकर भगाते दिखे.

locusts reached Kota, कोटा पहुंचा टिड्डी दल
पेड़ों की पत्तियों को टिड्डी ने किया चट

By

Published : May 30, 2020, 8:11 PM IST

कोटा. राजस्थान में टिड्डियों का आतंक मचा हुआ है. टिड्डी दल सैकड़ों किसानों की फसलों को बर्बाद कर चुके हैं. ऐसे में शुक्रवार शाम को कोटा में लाखों की संख्या में टीड्डी दल पहुंचा, जो कोटा के गुमानपुरा मल्टीपरपज स्कूल के पेड़ों के ऊपर बैठा हुआ था.

पेड़ों की पत्तियों को टिड्डी ने किया चट

टिड्डी दल इतनी ज्यादा संख्या में थे कि पेड़ों की हरी पत्तियों को एक रात में ही चट कर गए. वहीं शनिवार को कोटा के दादाबाड़ी, श्रीनाथपुरम आरकेपुरम और रावतभाटा रोड पर टिड्डी दल के दहशत के कारण लोगों ने खुले में रखे अनाजों को अंदर रखना शुरू कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने थाली बजाकर टिड्डियों को भगाने का भी प्रयास किया. कृषि विभाग के अनुसार इस बार टिड्डी दलों का 27 साल बाद सबसे बड़ा हमला हुआ है.

कोटा में टिड्डियों का हमला

पढ़ें- कोटपूतली में मोटर गैराज राज्यमंत्री के नेतृत्व में बैठक, पेयजल सहित कई मसलों पर हुई चर्चा

धान और सब्जियों की फसल को नुकसान की आशंका

हाड़ौती में किसानो ने धान और सब्जियां उगा रखी है. ऐसे में यह टिड्डी दल उन्हें चौपट कर सकता है. टिड्डी दल जिस पेड़ के पत्ते, फल और तने पर बैठता है. उसे पूरी तरह नष्ट कर देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details