कोटा. राजस्थान में टिड्डियों का आतंक मचा हुआ है. टिड्डी दल सैकड़ों किसानों की फसलों को बर्बाद कर चुके हैं. ऐसे में शुक्रवार शाम को कोटा में लाखों की संख्या में टीड्डी दल पहुंचा, जो कोटा के गुमानपुरा मल्टीपरपज स्कूल के पेड़ों के ऊपर बैठा हुआ था.
टिड्डी दल इतनी ज्यादा संख्या में थे कि पेड़ों की हरी पत्तियों को एक रात में ही चट कर गए. वहीं शनिवार को कोटा के दादाबाड़ी, श्रीनाथपुरम आरकेपुरम और रावतभाटा रोड पर टिड्डी दल के दहशत के कारण लोगों ने खुले में रखे अनाजों को अंदर रखना शुरू कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने थाली बजाकर टिड्डियों को भगाने का भी प्रयास किया. कृषि विभाग के अनुसार इस बार टिड्डी दलों का 27 साल बाद सबसे बड़ा हमला हुआ है.