कोटा.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए भू-अभिलेख निरीक्षक (कानूनगो) योगेंद्र चौहान के घर खाना तलाशी में बैंक लॉकर की जानकारी मिली थी. इस बैंक लॉकर की पड़ताल में काफी मात्रा में लाखों रुपए की सोने की ज्वेलरी और ब्याज पर रुपए के लेनदेन करने के कागजात एसीबी को मिले हैं. साथ ही कई प्रॉपर्टी के कागजात भी मिले हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया, गिरफ्तार हुए आरोपी योगेंद्र चौहान के सरस्वती कॉलोनी स्थित मकान पर खाना तलाशी के दौरान बैंक लॉकर की जानकारी मिली थी. आज इस बैंक लॉकर को एसीबी की निरीक्षक चंद्र कंवर ने चेक करवाया है. इसमें 6 प्लॉट, 3 दुकानें और दो मकान के कागजात मिले हैं. इसके साथ ही लाखों रुपए की कीमत की सोने की ज्वेलरी भी बरामद हुई है. ब्याज पर लेनदेन के काफी कागज भी इस लॉकर में मिले हैं, जिसके बाद इस बैंक लॉकर को सीज कर दिया गया है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
यह भी पढ़ें:रिश्वतखोर कानूनगो के घर पर मिले 1 लाख से ज्यादा रुपए जब्त, प्रॉपर्टी के कागजात भी मिले