कोटा. जिले के आरके पुरम थाने पर मंगलवार को गुर्जर समाज द्वारा थाने का घेराव किया गया. मामला दूध विक्रेता भोजराज गुर्जर के साथ मारपीट का था. दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर खटाना की अगुवाई में दूध विक्रेताओं और गुर्जर समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और थाने के सामने धरना दिया.
भोजराज ने आरोप लगाया कि सोमवार रात को आरके पुरम थाने से पुलिसकर्मी आए थे, जिन्होंने दुकान बंद नहीं करने को लेकर उनके साथ मारपीट की. जिसकी सूचना के बाद दूध विक्रेताओं में रोष व्याप्त हो गया और इस मामले को लेकर आरके पुरम थाने का घेराव किया.