इटावा (कोटा).देशभर से प्रवासियों के वापस अपने घर लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. श्रमिकों के लिए सरकार की ओर से विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. वहीं कुछ प्रवासी पैदल ही अपनी मंजिल की ओर निकल पड़े हैं. अलवर के रहने वाले कुछ प्रवासी पैदल ही यूपी से चलकर इटावा पहुंचे. ईटीवी भारत ने इन प्रवासियों ने बातचीत की.
प्रवासियों ने बताया कि वे 5 मई को यूपी से पैदल चलते-चलते इटावा पहुंचे थे. जहां प्रशासन ने उन्हें एक निश्चित स्थान पर रोक लिया और उन्हें घर भिजवाने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही खाने की व्यवस्था करवाने को भी कहा था. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. न ही इन्हें घर भेजा गया और ना ही ढ़ंग का खाना खाने को दिया गया. प्रवासियों का आरोप है कि प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है.