कोटा.शहर में लगातार सर्दी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. लोग सर्दी से बचने के लिए अलग-अलग प्रकार के जतन करते नजर आ रहे हैं. गर्म कपड़े और अलाव के सहारे अपनी दिनचर्या शुरू कर रहे हैं. वहीं बच्चों को स्कूल लाने ले जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों ने बताया कि इस साल पहले की अपेक्षा ज्यादा सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. वहीं बच्चों को स्कूल छोड़ने आए परिजनों ने बताया कि प्रशासन को स्कूल का समय बदलना चाहिए. सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कचोरी समोसे का सेवन कर रहे हैं. वहीं दुकानदार ने बताया कि सर्दी बढ़ने से कचोरी-समोसे की बिक्री भी बढ़ गई है.