राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः डेयरी बूथों के आवंटन मामले में औद्योगिक मंत्री के नाम ज्ञापन, डेयरी बूथों की साइज बढ़ाने की मांग - kota news

कोटा शहर में नए डेयरी बूथों का आवंटन के मामले में सोमवार को रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक को औद्योगिक मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया और मांग की कि डेयरी बूथों की साइज 6×6 रखी गई है, इसको बढ़ाकर 10×10 किया जाए.

कोटा न्यूज, kota news
डेयरी बूथ की साईज कम रखने के मामले में औद्योगिक मंत्री के नाम ज्ञापन दिया

By

Published : Feb 24, 2020, 6:55 PM IST

कोटा.शहर जिला कांग्रेस कमेटी के विपिन बरथुनिया के नेतृत्व में सोमवार को डेयरी बूथों की साइज कम रखने के मामले में रीको प्रबंधक को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में मांग की गई कि दुकानों की साइज कम की गई है, इसको बढ़ाया जाए और जिस तरह निगम और युआईटी ने दुकानों की साइज 10×10 रखी है. रीको भी दुकानों की साइज इसी तरह रखे. साथ ही मांग की है कि आबादी एरिया में ही रीको डेयरी बूथों का आवंटन किया जाए.

डेयरी बूथ की साइज कम रखने के मामले में औद्योगिक मंत्री के नाम ज्ञापन

देहात कांग्रेस के महासचिव और बूथ आवंटन सदस्य विपिन बरथुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बेराजगार युवकों के लिए डेयरी बूथ आवंटन की एक योजना निकाली थी, इसके लिए युआईटी निगम और रीको क्षेत्र में डेयरी बूथ खोलने के लिए एनओसी दी जानी है.

पढ़ेंःदौसा: सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी ने दिया इस्तीफा

जिसमें रीको ने 6×6 के बूथ आंवटन करने की शर्त रखी है. उन्होंने कहा कि जहां आबादी नहीं है वहां बूथ दिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि बूथ की साइज 10×10 की हो और आबादी क्षेत्र में बूथ आवंटन किये जाये.

विपिन बरथुनिया ने कहा कि ज्ञापन के माध्य्म से मुख्यमंत्री और यूडीएच मंत्री के नाम और उद्योग मंत्री के नाम ज्ञापन दिया है और मांग की है कि इसका संसोधन किया जाए. रीको प्रबंधक ने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता दुकानों की साइज बढ़ाने की मांग को लेकर आये थे, जो कि हमारे नियमों में नहीं आता. उन्होंने नियमों की तब्दीली करने की मांग की है. इसके लिए उद्योग मंत्री के आदेश के बाद ही आगे निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details