राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: गांधी जयंती पर महा-रक्तदान अभियान, चिकित्सा विभाग ने रखा 5 हजार यूनिट का लक्ष्य - Kota Blood Donation Camp News

महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को महारक्तदान अभियान का आयोजन किया जाएगा. इसमें 5 हजार लोगों को रक्तदान कराने का लक्ष्य रखा गया है. चिकित्सा विभाग ने इसके लिए कोटा शहर और जिले में करीब 30 टीमें गठित की है.

कोटा रक्तदान शिविर न्यूज, Kota Blood Donation Camp News

By

Published : Sep 27, 2019, 7:21 PM IST

कोटा.जिला के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को महारक्तदान अभियान का आयोजन होगा. बता दें कि इस अभियान में 5 हजार लोगों को रक्तदान कराने का लक्ष्य रखा गया है. चिकित्सा विभाग ने इसके लिए कोटा शहर और जिले में करीब 30 टीमें गठित की है.

गांधी जयंती पर महा-रक्तदान अभियान

आयोजन को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भूपेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पूरे प्रदेश में रक्तदान कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि इसमें अधिक से अधिक युवाओं और विद्यार्थियों को रक्तदान करवाने की अपील की गई है.

पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस: स्वर्णनगरी में ढोल-नगाड़ों से पावणों का स्वागत, पर्यटन दिवस की धूम

डॉ भूपेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि इसके लिए सरकारी योजना बना ली है. जिसमें मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, गवर्नमेंट कॉलेज, निजी कॉलेज, आईटीआई और शहर के अलग-अलग एनजीओ के जरिए कैंप आयोजित किए जाएंगे. जहां पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें रक्तदान संग्रहण करेगी. वहीं, इसके जरिए शहर के निजी और सरकारी ब्लड बैंकों को रक्त उपलब्ध कराया जाएगा. इस रक्तदान शिविर के लिए उन्होंने तैयारी कर ली है. जिसमें 5000 से ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details