कोटा. लॉकडाउन शुरू होते ही कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद हो गए थे. इसके चलते मेडिकल कॉलेज की रेगुलर क्लासेस भी बंद हुई. जिसके बाद ऑनलाइन क्लासेस शुरु हुई, लेकिन कोविड-19 के चलते स्टू़डेंट्स को वार्ड पोस्टिंग नहीं मिली.
मेडिकल में ज्यादा से ज्यादा मरीजों से सम्पर्क और उनकी बीमारी के बारे में पूरी जानकारी से सही अनुभव आता है. ऑनलाइन पढ़ाई में हालांकि स्टडी मैटेरियल पूरा उपलब्ध हो रहा है. उन्हें इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है, लेकिन जहां MBBS अध्ययनरत स्टूडेंट्स को सेकंड ईयर से ही वार्ड की पोस्टिंग मिल जाती है और उन्हें हर वार्ड में जाकर ड्यूटी भी देनी पड़ती है. वहीं, इस बार छात्रों को कोविड-19 के चलते वार्ड पोस्टिंग भी नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से उन्हें क्लीनिकल एक्सपीरियंस नहीं मिल पा रहा है.
मेडिकल में मरीज से इंटरेक्शन बेहद जरूरी है. यहां तक कि मेडिकल कॉलेज में बॉडी पार्ट्स, ट्रीटमेंट की गाइडलाइन और जांचों के बारे में भी जानकारी मिलती है. ऐसे में लॉकडाउन में मेडिकल की परेशानियों को स्टूडेंट्स ने ईटीवी भारत से साझा किया.
टीचर के सामने होने से होता है Focus...
कोटा निवासी अदिति, उदयपुर से एमबीबीएस कर रही है. लॉकडाउन के चलते यूनिवर्सिटी ने छुट्टियां की हुई है. इस समय वे कोटा में अपने घर पर ही है और ऑनलाइन क्लासेस के जरिए पढ़ाई कर रही है. अदिति का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेज के जरिए कोर्स पढ़ाया जा रहा है. टीचर के सामने होने पर पढ़ाई में फोकस रह पाता है. वहीं, ऑनलाइन स्टडी में इतना नहीं होता है. क्लीनिकल साइड भी छूट रहा है. लैब और प्रैक्टिकल नहीं हो पा रहा है तो बिना बॉडी के एनाटॉमी को कैसे समझेंगे.
अदिति के अनुसार, जो फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट है, उनके लिए तो प्रेक्टिकल नॉलेज इंपोर्टेंट है. ये दो 2 घंटे का होता है. जिसमें कैडेवर के बारे में पूरी एनाटॉमी समझनी होती है, जो पूरी बॉडी को समझने के लिए काफी इंपोर्टेंट है.
पढ़ें-नेत्रहीन और विशेष योग्यजन छात्रों को बड़ी राहत, नहीं देनी होगी बची हुई बोर्ड परीक्षा
एमबीबीएस स्टूडेंट का कहना है कि डॉक्टर-पेशेंट इंटरेक्शन काफी इंपोर्टेट होता है. वार्ड पोस्टिंग में मरीज से कम्युनिकेट कर सकते हैं, जिससे हिस्ट्री और सिम्टम्स पता चलता है. उससे स्टूडेंट को काफी नॉलेज मिलती है जो अभी नहीं मिल पा रही है.
MBBS में हो सकती है देर...
वहीं कुछ स्टूडेंट्स जहां इस बात से सहमत हैं कि कोरोना के फैलते इंन्फेक्शन के बीच घर में रहकर थियोरिटिकल पढ़ाई ज्यादा अच्छी है. जबकि कुछ को डिग्री में देरी होने की चिंता है. कोटा मेडिकल कॉलेज में फोर्थ ईयर के स्टूडेंट हर्षित सोनी का कहना है कि पोस्टिंग तो आगे जाकर हो जाएगी. एक डिपार्टमेंट ज्यादा टाइम के लिए पोस्टिंग कॉलेज लगा देगा. हमें तो थियोरेटिकल नॉलेज अच्छी ही मिल रही है, इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं है. लेकिन इससे एग्जाम देरी से होंगे. इससे वार्ड पोस्टिंग और इंटर्नशिप भी देरी से होगी. जिससे एमबीबीएस में भी देर होगी.