राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहे बिहार के छात्र ने की खुदकुशी, टेस्ट में कम आए थे नंबर - Medical Entrance Preparation in Kota

कुन्हाड़ी थाना इलाके में एक कोचिंग छात्र के सुसाइड करने का मामला (Kota Medical Student Suicide Case) सामने आया है. छात्र बिहार का रहने वाला है. यह छात्र एक महीने पहले ही कोटा आया था. यहां पर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. पुलिस का कहना है कि छात्र के साथ पढ़ रहे बच्चों ने बताया कि रविवार को हुए टेस्ट में कम अंक आए थे.

Kunadi Police Station Kota
पुलिस थाना कुन्हाड़ी

By

Published : May 2, 2022, 5:45 PM IST

कोटा.राजस्थान केकोटा शहर की कुन्हाड़ी थाना इलाके में एक कोचिंग छात्र के सुसाइड (Student Commits Suicide in Kota) करने का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि छात्र के साथ पढ़ रहे बच्चों ने बताया है कि रविवार को हुए टेस्ट में कम अंक आए थे. जिसके बाद से वह तनाव में था. इसके चलते उसने यह कदम उठाया है.

मामले के अनुसार पुलिस को दोपहर में कोचिंग छात्र के सुसाइड कर लेने की सूचना मिली थी. घटना के बाद पुलिस कृष्णा बिहार मकान नंबर 231 में पहुंची, जहां पर पीजी के रूप में कई स्टूडेंट्स रहते हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तब स्टूडेंट पंखे से लटका हुआ था. यह समय उसके शव को वहां से उतारकर अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने मृत घोषित कर लेने के बाद मोर्चरी में रखवा दिया. मृतक छात्र बिहार के सुपौल जिले के किशनगंज थाना इलाके के मेहसी निवासी रणवीर पुत्र जय नारायण यादव है.

पढ़ें :मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पूरे अंक लाने का अनूठा रिकॉर्ड, कोटा में पढ़ाई कर रहे छात्र ने लाए 720 में 720 अंक

पुलिस ने यह भी बताया कि छात्र दोपहर 1:00 बजे तक रूम के बाहर नहीं निकला था. तब उसके पास के रूम में रह रहे छात्रों को शक हुआ. उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन फिर भी वह बाहर नहीं आया. इसके बाद में उन्होंने (Medical Student from Bihar Commits Suicide in Kota) खिड़की पर जाकर देखा, तब वह लटका हुआ था. जिसके बाद ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी. छात्र की उम्र साढ़े 17 साल बताई जा रही है.

कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा का कहना है कि स्टूडेंट के साथ रहे अन्य कोचिंग छात्रों ने बताया है कि मृतक छात्र का रविवार को टेस्ट था, जिसमें उसके कम अंक आए थे. इसके चलते ही वह तनाव में था. संभवत: इसी कारण से उसने यह कदम उठाया है. मृतक के रूम से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बालक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. इस संबंध में परिजनों को भी सूचना दे दी है. उनके आने के बाद ही मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details