कोटा.कोरोना महामारी के बिच लोग कालाबाजारी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. कोटा के जेके लोन अस्पताल के सामने एजेडएस फार्मा मेडिकल स्टोर के संचालक ऑक्सीजन रेगुलेटर वॉल्व को महंगे दामों पर बेचते हुए मंगलवार को पकड़े गए. यह कार्रवाई ड्रग कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने की. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी थी. इसके बाद नयापुरा थाना पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए विनीत झा को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि मेडिकल स्टोर के संचालक है.
इस मामले में ड्रग कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के ड्रग कंट्रोल ऑफिसर उमेश मुखिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिस पर नयापुरा थाना अधिकारी भवानी सिंह ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसने 1300 से 2000 रुपए के बीच में आने वाला ऑक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटर वॉल्व को 6000 रुपए में बेचा था. यह पूरी कार्रवाई ड्रग कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने बोगस ग्राहक महफूज खान के जरिए की है.
पढ़ें-कोटा: रामगंजमंडी में स्टोन के नीचे दबने से मजदूर की मौत, जांच शुरू