कोटा.चिकित्सा विभाग और औषधि नियंत्रण विभाग की टीमों ने मंगलवार को अनंतपुरा क्षेत्र में पांच क्लिनिक सील किए. ये पांचों क्लिनिक झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे चल रहे थे.
गौरतलब है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद और तेलघर निवासी मरीज के ऐसे ही एक क्लिनिक पर दिखाने की जानकारी के बाद प्रशासन ने ऐसे झोलाछाप क्लिनिकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद टीमें शहर में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर रही है.
इसी कड़ी में मंगलवार को अनंतपुरा में कार्रवाई की गई. जिसमें सभी क्लीनिक संचालकों से उनके रजिस्टर्ड दस्तावेज मांगे गए जो नहीं मिले.
सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अबतक 117 अवैध क्लीनिक सीज किए है. जिनमें शहर की बीस और ग्रामीण क्षेत्रों के 97 क्लीनिक शामिल हैं. ये सभी क्लीनिक झोलाछाप डॉक्टर चला रहे थे.
टीम ने ऐसे सभी क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए उक्त दुकान को प्रशासन द्वारा बनाई गई टीम द्वारा मौके पर फर्द रिपोर्ट बनाकर शटर पर चस्पा कर सील किया गया.
पढ़ें:राजस्थान में फंसे कोचिंग छात्रों को लेने आईं MP की 143 बसें कोटा शहर के बाहर खड़ीं...कल होगी घर वापसी
इस दौरान औषधि नियंत्रक अधिकारी निशांत बघेरवाल, उमेश मुखीजा, रोहिताश्वर नागर और अनंतपुरा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रेया तिवारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.