राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Neet UG Conselling 2021: AIQ के लिए आज से शुरू हो रहा है रजिस्ट्रेशन, MCC ने जारी किया काउंसलिंग का इंफॉर्मेशन बुलेटिन - राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक काउंसलिंग 2021

अखिल भारतीय कोटा (AIQ) की सीटों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक काउंसलिंग 2021 (Neet UG Conselling 2021) के लिए पंजीयन की शुरुआत आज बुधवार, 19 जनवरी, 2022 से की जा रही है. इसके लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने इंफॉर्मेशन बुलेटिन (Medical Counselling Committee Kota Releases Information Bulletin) जारी किया है. जिसके तहत ही विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बताई गई है. इसके अलावा विद्यार्थियों को काउंसलिंग के दौरान क्या सावधानी रखनी है और कॉलेज चयन करने के तरीके को भी बताया गया है.

Neet UG Conselling 2021
AIQ के लिए आज से शुरू हो रहा है रजिस्ट्रेशन

By

Published : Jan 19, 2022, 10:08 AM IST

Updated : Jan 19, 2022, 2:21 PM IST

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने ऑल इंडिया 15 फ़ीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया था. जिसके तहत आज 19 जनवरी से काउंसलिंग शुरू होगी. अब एमसीसी ने 59 पेज का काउंसलिंग ब्रोशर भी जारी (MCC Releases Brochure) कर दिया है. जिसके जरिए ही नीट यूजी 2021 के सफल विद्यार्थियों की काउंसलिंग होगी.

जारी किए गए इंफॉर्मेशन बुलेटिन के आधार पर ही नीट यूजी 2021 (Neet UG Conselling 2021) के सफल विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर फॉर्मेलिटी की जानकारी दी गई है. इस बार काउंसलिंग प्रक्रिया में नेशनल मेडिकल काउंसलिंग व मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बाद कई बदलाव भी किए हैं.

पढ़ें- NEET UG 2021 : राजस्थान स्टेट कोटा एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग शुरू, अंतिम तिथि 27 दिसंबर

24 जनवरी तक होगा Registration:काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए पंजीयन की यह प्रक्रिया 24 जनवरी तक चलेगी. छात्रों को अपने पंजीयन के बाद 20 से 24 जनवरी तक च्वाइस फिलिंग (College Option For NEET UG 2021) की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. कॉलेजों की ओर से छात्रों का सत्यापन (Verification For Neet UG 2021) 25 और 26 जनवरी को किया जाएगा. इसके बाद 29 जनवरी, 2022 को पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

चार राउंड में काउंसलिंग:इस बार अखिल भारतीय सीटों पर काउंसलिंग के लिए कुल चार राउंड होंगे. यह एआईक्यू राउंड-1, एआईक्यू राउंड-2, एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी होंगे. इससे पहले तक केवल दो राउंड ही होते थे और बची सीटों को राज्य कोटे में ट्रांसफर कर दिया जाता था. यह नियम अखिल भारतीय कोटा की 15 फीसदी (नीट यूजी) सीटों पर लागू होंगे.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नई काउंसलिंग स्कीम से संबंधित परेशानी होने पर कोई भी व्यक्ति, डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ साइंस-(डीजीएचएस) स्टेट काउंसलिंग व यूनिवर्सिटी अथॉरिटीज कोर्ट से दिशा निर्देश प्राप्त कर सकते हैं. ओबीसी एनसीएल और ईडब्ल्यूएस कोटा से संबंधित आरक्षण विवाद होने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. जिस पर फैसला देते हुए शीर्ष कोर्ट ने दिशा निर्देश जारी किए थे. इसके बाद ही ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग प्रक्रिया में आमूलचूल परिवर्तन किए गए.

एक से ज्यादा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर 'डिबार' के बाद कानूनी कार्रवाई: जारी किए गए इंफॉर्मेशन बुलेटिन में यह साफ किया गया है कि विद्यार्थी किसी भी परिस्थिति में एक से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिल अप नहीं करें. ऐसा करने पर विद्यार्थी को काउंसलिंग प्रक्रिया से 'डिबार' कर दिया जाएगा. डायरेक्टर जनरल आफ हेल्थ साइंसेज ऐसे विद्यार्थी के खिलाफ कानून सम्मत कार्यवाही की जाएगी. विद्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से पहले एमसीसी की काउंसलिंग इनफॉरमेशन बुलेटिन का भली भांति अध्ययन कर लें.

Last Updated : Jan 19, 2022, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details